मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां विकासखंड में आयोजित समस्या निवारण शिविर के दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। हल्का पटवारियों की अनुपस्थिति को लेकर हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए राजस्व महा-अभियान 3.0 के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने पटवारियों के मुख्यालय में उपस्थित न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पटवारी सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहे हैं और किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे।
इस पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने आपत्ति जताई और कहा, आप कर्मचारियों को इस तरह कुछ नहीं कह सकते। विधायक ने पलटकर जवाब दिया, मैं बकवास नहीं कर रहा, जो कहना है, कहूंगा। इस पर दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि विधायक ने कार्रवाई की चेतावनी दी, जबकि एसडीएम ने भी कहा, मुझे हटवा देना।
विधायक का आरोप
विधायक गहरवार ने कहा कि हल्का पटवारियों की अनुपस्थिति किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस पर एसडीएम वर्मा ने जवाब में कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए।
राजस्व महा-अभियान 3.0 का उद्देश्य
इस अभियान के तहत किसानों की समस्याओं का हल क्षेत्र स्तर पर करने का प्रयास है, ताकि एसडीएम और तहसील न्यायालय का कार्यभार कम हो।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक