उज्जैन में सुरक्षा में चूक; गाड़ियों का काफिला लेकर महाकाल लोक में घुसा देवास विधायक का बेटा
उज्जैन महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। यहां देवास विधायक का बेटा गाड़ियों का काफिला परिसर में घुस गया। इस दौरान एसपी और कलेक्टर ने दौड़कर गाड़ियों को रोका।
UJJAIN. उज्जैन के महाकाल लोक में उस समय हड़कंप मच गया, जब देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे का बेटा गाड़ियों के काफिले के साथ परिसर में जा घुसा। गाड़ियों की एंट्री को देखते ही कलेक्टर-एसपी गाड़ियों के पीछे दौड़े और सभी को रोका। इस दौरान गाड़ी चला रहे लोगों ने अधिकारियों से बहस की, जिसके बाद प्रशासन ने वाहनों को जब्त कर लिया। यह घटना बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।
विधायक के बेटे ने किया अनधिकृत प्रवेश
दरअसल, नागपंचमी के त्योहार को लेकर महाकाल मंदिर और परिसर में भक्तों का तांता लगा हुआ रहे हैं। व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कुछ मार्गों से गाड़ियों की एंट्री बंद की है। ऐसे में देवास विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह पंवार अनधिकृत प्रवेश करते हुए गाड़ियों का काफिला लेकर नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुस गया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में इन गाड़ियों को दौड़कर रूकवाने की भी कोशिश की।
रोकने के लिए दौड़ पड़े एसपी और कलेक्टर
इस दौरान कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने गाड़ियों का काफिला आगे बढ़ा, जैसे ही अधिकारियों ने इन गाड़ियों को देखा तो दौड़ लगाकर गाड़ियों रोका और नाराजगी जताते हुए ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने गाड़ियों रोका और वापस भेजा। इतना ही नहीं एसपी और कलेक्टर ने इस हरकत के लिए विक्रम सिंह को भी फटकार लगाई। फिलहाल मामले में पुलिस ने गाड़ियों जब्त कर थाने भेजा है। मामले में पुलिस ने अब चालानी कार्रवाई की तैयारी की है।