मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार पहले 28 अक्टूबर को वेतन देने वाली थी लेकिन अब इसकी अवधि घटा दी गई है। मोहन सरकार कल यानी 25 तारीख को सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन देने जा रही है। इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
बता दें कि राज्य सरकार ने सबसे पहले 1 नवंबर को वेतन देने वाली थी लेकिन इसे घटाकर 28 अक्टूबर कर दिया। अब खबरें हैं कि मोहन सरकार पहले अक्टूबर माह का वेतन 25 अक्टूबर को देने जा रही है। वहीं इस बात की सूचना कर्मचारियों को ट्रेजरी द्वारा पहुंचा दी गई है। कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के खाते में कल पैसे आ जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा था?
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो हर परिवार के लिए खास होता है। यह त्यौहार रोशनी, जश्न और खुशियों से भरा होता है। ऐसे में सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे वे समय रहते अपने त्योहार की तैयारी कर सकेंगे। हाल ही में सीएम मोहन यादव ट्वीट कर लिखा था कि दिवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों का 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अब 25 अक्टूबर कर दी गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें