मध्य प्रदेश सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने जा रही है। यह वादा राज्य की बेटियों से जुड़ा है। मोहन सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना में बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देती है। अब वह इस राशि को बढ़ाने जा रही है। राज्य सरकार ने यह फैसला इस साल विवाह के मुहूर्त शुरू होने से पहले लिया है।
राशि में 45 हजार रुपए की बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों की शादी के लिए मिलने वाली राशि में 45 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत बेटियों को 55 हजार रुपए मिलते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया जाएगा। अब बेटियों को उनकी शादी पर 1 लाख रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा जा रहा है। वहां से मंजूरी मिलते ही प्रस्ताव को कैबिनेट के पास भेज दिया जाएगा।
इस दिन से हो सकते हैं लागू
दरअसल, मोहन सरकार बढ़ी हुई राशि को नए विवाह मुहूर्त यानी 12 नवंबर देवउठनी एकादशी से लागू करने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो बेटियों के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी यह बड़ी राहत होगी। सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाने से सरकारी खजाने पर हर साल करीब 283 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
योजना का कुल बजट 550 करोड़
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 50 हजार बेटियों के विवाह और 5 हजार कन्यादान का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अभी दी जाने वाली 55 हजार रुपए की राशि के हिसाब से विभाग का बजट 267 करोड़ रुपए रखा गया है। इस बढ़ी हुई राशि के हिसाब से अब इस योजना का बजट कुल 550 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक