/sootr/media/media_files/2025/03/19/jvphr94Ij3Q0amDvVbWx.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री अशोक नगर के करीला मेला में पहुंचे थे, इस दौरान एक हादसा होते-होते बचा। जब सीएम मंच की सीढ़ियों से गुजर रहे थे, तब वह अचानक टूट गईं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कुछ सेकेंड का अंतराल ही था, जिससे हादसा टल गया। मुख्यमंत्री को तत्काल पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया। इस घटना से मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अशोकनगर के करीला के पास जानकी मंदिर में CM मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, लोहे की सीढ़ी टूटी।#MohanYadav#cmmadhyapradesh#SecurityLapse#kariladham#ashoknagar#mpnews#TheSootr | @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/MYVvXF47xM
— TheSootr (@TheSootr) March 19, 2025
अचानक टूटी सीढ़ी
मुख्यमंत्री मोहन यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक एक छतनुमा स्थान की सीढ़ी टूट गई। दरअसल, जब सीएम मोहन यादव सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से बात कर रहे थे, तभी वह सीढ़ी अचानक भरभरा कर टूट गई। गनीमत यह रही कि सीएम मोहन केवल दूसरी और तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर खड़े थे, जिससे हादसा होते-होते बच गया। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत थाम लिया और सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया। अगर यह हादसा कुछ सेकेंड पहले होता, तो मुख्यमंत्री गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे। इस घटना से स्पष्ट हो गया कि कुछ देर के लिए चूक के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि सीढ़ी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक बृजेन्द्र यादव भी खड़े थे।
पहले भी हो चुकी है सीएम की सुरक्षा में चूक
करीब महीने भर पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में उन्हीं के गृह नगर उज्जैन में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया था। दरअसल, मामला शहर में आयोजित मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम का है, जब एक संदिग्ध व्यक्ति प्रोटोकॉल का अफसर बनकर सीएम मोहन के मंच तक पहुंच गया था। हालांकि, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर उसे तत्काल ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें