मोनिका बेदी का केस लड़ने वाली वकील शोभा चांडक के घर ईडी की रेड

मोनिका बेदी का केस लड़ने वाली भोपाल की वकील शोभा चांडक के घर ईडी की टीम ने छापा मारा। टीम ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दस्तावेजों की तलाशी ली।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Monica Bedi's case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhopal : अभिनेत्री मोनिका बेदी का केस लड़ने वाली भोपाल की वकील शोभा चांडक के घर पर बुधवार, 6 नवम्बर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने रेड मारी। टीम ने सुबह 7 से शाम 6 तक दस्तावेज खंगाले। ईडी का एक पंचनामा भी सामने आया है। हालांकि अभी तक इस रेड की वजह सामने नहीं आ पाई है।

ईडी की अस्सिटेंट डायरेक्टर गिन्नी चंदना और उनकी टीम ने वकील शोभा चांडक के राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर दबिश दी। रेड में सामने आए दस्तावेजों पर ईडी ने वकील शोभा चांडक से जवाब-तलब किया।

सो रहीं थी वकील शोभा चांडक

68 वर्षीय वकील शोभा चांडक को ब्रेन संबंधी परेशानी है, लिहाजा वे नींद की टेबलेट्स खाकर सोती हैं। इसी वजह से सुबह वे देर से उठती हैं। बुधवार को जब वे अंदर के रूम में सो रही थीं, तभी ईडी की टीम ने उनके अरेरा कॉलोनी स्थित निवास E2/266, रानी मेंशन में रेड मारी। टीम ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन शोभा की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। करीब 15 मिनट बाद दरवाजा खुला।

2 हजार रुपए कैश मिले

सूत्रों के अनुसार, वकील शोभा चांडक का आरोप है कि तलाशी में टीम को कुछ नहीं मिला और वे जांच के नाम पर घर को तहस-नहस करके चले गए। यहां कैश में 2000 रुपए मिले। सोना के जेवरात आदि नहीं मिले। फ्लैट भी उनकी बेटी के नाम पर है। इस रेड की खबर शोभा ने अपने भाई को भी दी, जब उन्होंने कहा कि दरवाजा खोल दो तो दरवाजा खोला गया। टीम में महिला अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मी भी शामिल रहे।

प्रॉपर्टी की जानकारी ली

करीब 11 घंटे की कार्रवाई के बाद पंचनामा बनाकर ईडी की टीम लौट गई। इस बीच ईडी ने घर में मिले तमाम दस्तावेजों को खंगाला। कैश के बारे में जानकारी ली। टीम ने शोभा चांडक से खरीदी गई प्रॉपर्टी के बारे में भी पूछताछ की। ईडी की टीम ने शोभा चांडक से एक केस में दस्तावेज भी मांगे हैं, इस पर शोभा ने कहा कि सीबीआई ने इस केस में मुझे बरी कर दिया है, कैसे ये दस्तावेज मैं निकलवा सकूंगी।

मारने की धमकी और लूट

डॉन अबू सलेम की कथित गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री मोनिका बेदी का केस वकील शोभा चांडक ने लड़ा था। आरोप है कि 2016 में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इससे पहले शोभा चांडक से जुलाई 2015 में हबीबगंज थाने से थोड़ी दूर बाइक सवार बदमाश साढ़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों की झूमाझटकी में शोभा का एक हाथ फैक्चर हो गया था। घटना के दौरान उनकी बेटी संयोगिता चांडक भी साथ थीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज ईडी का छापा मोनिका बेदी Bhopal News शोभा चांडक monica bedi ED raid एमपी हिंदी न्यूज