मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के पुलिस लाइन के अंदर से 238 राइफल और पिस्तल के कारतूस चोरी हो गए हैं। इसके बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के दो शस्त्रागारों के ताले तोड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। साथ ही अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू भी हो गया है।
ताला टूटा और पर्ची फटी मिली
इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह 5वीं बटालियन के आर्मोरर ने शस्त्रागार का ताला टूटा हुआ पाया। साथ ही सुरक्षा पर्ची भी फटी हुई थी। जांच में पता चला कि चोर 160 नौ एमएम गोलियां और 7.62 कैलिबर की 78 एसएलआर गोलियां लेकर फरार हो गए।
पांच कांस्टेबल सस्पेंड
घटना के बाद सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर ड्यूटी पर तैनात पांच कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी समीर सौरभ ने स्पष्ट किया कि हथियार नहीं, केवल कारतूस चोरी हुए हैं।
जांच में जुटी टीमें
जांच के लिए फोरेंसिक, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और स्निफर डॉग की टीम को लगाया गया है। वहीं, आईजी सुशांत सक्सेना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों को आशंका है कि इस घटना में किसी अंदरूनी शख्स की भूमिका हो सकती है।
सुरक्षा पर सवाल, अधिकारियों में खींचतान
एसएएफ 5वीं बटालियन मुख्यालय और बटालियन 2 की कंपनी मुरैना पुलिस लाइन से संचालित होती है। घटना ने इन शस्त्रागारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस और बटालियन अधिकारियों के बीच जिम्मेदारी को लेकर बहस जारी है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक