MP के 500 BAR में शराब पर टैक्स चोरी, कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं तो कोई केवल 20 फीसदी दिखा रहा बिक्री

मध्‍य प्रदेश में 15 दिन तक विभाग की चली कार्रवाई के बाद 37 बार ने रिटर्न जमा किए हैं। करीब आधे BAR सालों से टैक्स की चोरी कर रहे थे, जिस पर विभाग ने अभी तक ध्यान ही नहीं दिया था। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
bar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र के बार में जमकर टैक्स चोरी हो रही है। मप्र जीएसटी विभाग द्वारा इन बार पर जब छापे मारे गए तो, इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। प्रदेश में 500 बार है, लेकिन इसमें से करीब 400 ही वैट रिटर्न के लिए रजिस्टर्ड हैं।

वहीं इन 400 में सें भी सौ से ज्यादा बार तो सालों से टैक्स रिटर्न ही नहीं भर रहे हैं। जो भर रहे हैं वह केवल 20-30 फीसदी ही आय दिखाते हैं। 

30 से ज्यादा बार छापों में सात करोड़ की चोरी निकली

वाणिज्यिक कर विभाग ने दल बनाकर इंदौर व प्रदेश में एक साथ कई बार पर छापे मारे।। 30 से ज्यादा बार में यह टैक्स चोरी 14 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसमें से 11 करोड़ रुपए विभाग ने जमा करा लिए हैं। इसमें अकेले इंदौर का हिस्सा ही 7 करोड़ रुपए है। 

15 दिन की जांच में यह हुआ

15 दिन तक विभाग की चली कार्रवाई के बाद 37 बार ने रिटर्न जमा किए हैं। करीब आधे बार सालों से टैक्स की चोरी कर रहे थे, जिस पर विभाग ने अभी तक ध्यान ही नहीं दिया था। वाणिज्यिक कर अपर आयुक्त रजनी सिंह ने बताया कि छापों के पहले दो माह में 28 करोड़ रुपए का वैट मिला था छापे के दौरान ही 14 करोड़ की वैट चोरी सामने आई और 11 करोड़ जमा कराए गए। 

ये खबर भी पढ़िए...कमलेश्वर डोडियार का दांव, बाप से नाराज होकर बनाएंगे नई पार्टी

यह है वैट का नियम

बार में शराब पर 18 फीसदी वैट लगता है। दुकान से बेचने पर 10 फीसदी वैट लगता है। प्रदेश में औसतन हर साल 1800 करोड़ रुपए शराब पर वैट से मिलता है, जिसमें 1500 करोड दुकान से आता है तो 300 करोड़ करीब बार से आता है। विभाग का लक्ष्य है छापे के बाद सही रिटर्न भरते हैं तो इशमें 50 करोड़ से अधिक की आय  बढ़ सकती है।

 

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मप्र जीएसटी विभाग मप्र में टैक्स चोरी मप्र 500 बार में शराब पर टैक्स चोरी MP 500 bars huge tax evasion liquor