MP में प्रशासनिक सर्जरी, इन दिग्गज IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के फेरबदल के बाद कई वरिष्ठ अफसरों की नई पोस्टिंग की गई। 6 जुलाई को जारी आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करीबी माने जाने वाले डॉ. राजेश राजौरा का नाम भी शामिल है।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
new-ias-postings-2025

नीरज मंडलोई (बाएं) डॉ. राजेश राजौरा (दाएं)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD ने 6 जुलाई रविवार की शाम इसको लेकर आदेश जारी कर दिए।

सबसे महत्वपूर्ण बदलाव के तहत 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज मंडलोई को सीएम ऑफिस में एसीएस नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 

वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस और 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाकर वापस मेनस्ट्रीम में लाया गया है। उन्हें आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस संजय दुबे को दूसरी बार अर्बन डिपार्टमेंट का काम सौंपा गया है।

दूसरी तरफ, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के एसीएस संजय शुक्ला को एसीएस सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी देते हुए लूपलाइन में भेजा गया है।

डॉ. राजेश राजौरा की सीएम ऑफिस से विदाई हो गई है। 1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के तौर पर काम करते रहेंगे।

डॉ. राजेश कुमार राजौरा (1990):

अपर मुख्य सचिव (ACS), मध्यप्रदेश शासन, नर्मदा घाटी विकास विभाग
उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड
अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

संजय दुबे (1993):

अपर मुख्य सचिव (ACS), नगरीय विकास एवं आवास विभाग
अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

नीरज मंडलोई (1993):

अपर मुख्य सचिव (ACS), मुख्यमंत्री कार्यालय
अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग
अपर मुख्य सचिव, लोक सेवा प्रबंधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

संजय कुमार शुक्ल (1994):

अपर मुख्य सचिव (ACS), सामान्य प्रशासन विभाग
अपर मुख्य सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
अपर मुख्य सचिव, विमानन विभाग
अध्यक्ष, कर्मचारी चयन मंडल (अतिरिक्त प्रभार)

डी. पी. आहूजा (1996):

प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग
प्रमुख सचिव, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
प्रमुख सचिव, आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

एम. सेलवेन्द्रन (2002):

सचिव "कार्मिक", सामान्य प्रशासन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

निशांत वरवड़े (2003):

सचिव, मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग

प्रबल सिपाहा (2009):

आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल

राखी सहाय (2015):

सचिव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर

इन्हें मिला है अतिरिक्त प्रभार

तन्वी हुड्डा (2014):

अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर
उन्हें प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश वित्त निगम, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रभार से मुक्ति

डी. पी. आहूजा के सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभालने पर अशोक बर्णवाल (1991) को इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके पास अपर मुख्य सचिव वन विभाग और कृषि उत्पादन आयुक्त का प्रभार पहले की तरह ही रहेगा।

18 महीने में तीसरी बार बदलाव

डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के 18 महीने के कार्यकाल में यह तीसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। जब डॉ. मोहन यादव सीएम बने तो राघवेंद्र सिंह प्रमुख सचिव बनाए गए थे। उनके साथ अविनाश लवानिया और डॉ. भरत यादव सेक्रेटरी बनाए गए थे।

कुछ दिनों के बाद सीएम ऑफिस में डॉ. राजेश राजौरा की बतौर एसीएस एंट्री हुई और संजय शुक्ला प्रमुख सचिव बनाए गए। इसके साथ ही राघवेंद्र सिंह की विदाई हो गई।

फिर अनुराग जैन को प्रमुख सचिव बनाया गया। इसके बाद डॉ. भरत यादव और संजय शुक्ला भी सीएम ऑफिस से रुखसत कर दिए गए। राजेश राजौरा सीएम ऑफिस में एसीएस बने रहे। उनके साथ टी इलैयाराजा और सिबि चक्रवर्ती सेक्रेटरी बनाए गए।

वहीं, अब राजेश राजौरा की सीएम ऑफिस से विदाई हो गई है। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि अगली सूची में टी इलैयाराजा और सिबि चक्रवर्ती का नाम हटाए जाने वाले आईएएस अधिकारियों में शामिल हो सकता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News | ACS डॉ. राजेश राजौरा | आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा | ACS नीरज मंडलोई | आईएएस नीरज मंडलोई 

MP News मध्यप्रदेश ACS डॉ. राजेश राजौरा डॉ. राजेश राजौरा आईएएस नीरज मंडलोई आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा ACS नीरज मंडलोई