MP में पंचायत उप चुनाव में बीजेपी की जीत, अलीराजपुर में हजरी बाई बनीं अध्यक्ष, अमरवाड़ा में गणेश कंगाली जीते

मध्य प्रदेश में पंचायत उप-चुनाव के नतीजे आ गए है। अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत बनीं हैं। छिंदवाड़ा में गणेश कंगाली को अमरवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष चुना गया। इस जीत पर सीएम मोहन यादव ने ट्वीट पर बधाई दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Amarwada Alirajpur Panchayat By Election Result
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में पंचायत उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की हजरी बाई खरत की जीत हुई है। साथ ही छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा जनपद पंचायत में गणेश कंगाली अध्यक्ष बने हैं। बीजेपी प्रत्याशियों की विजय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने बधाई दी है।

अलीराजपुर में फिर बीजेपी का कब्जा

मध्य प्रदेश में पंचायत उप-चुनाव के नतीजे आ गए है। अलीराजपुर जिला पंचायत पर फिर से बीजेपी का कब्जा हो गया है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की हजरी बाई खरत ने जीत दर्ज की है। हजरी बाई के पक्ष में 8 सदस्यों ने वोट किया, वही हजरी बेन अजनार को 5 वोट मिले। इसी के साथ हजरी बाई खरत को जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया। यहां मंत्री नागर सिंह का जलवा भी बरकरार रहा। हजरी बेन खतर बीजेपी नेता और सरपंच जयपाल सिंह खरत की माता हैं।

गणेश कंगाली बने अमरवाड़ा जनपद अध्यक्ष

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश कंगाली ने जीत दर्ज की हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष चुने गए बीजेपी के गणेश कंगाली जनपद सदस्य नीलेश कंगाली के पिता हैं। पिछले दिनों सदस्य नीलेश कंगाली का निधन हो गया था, जिसके कारण यह सीट खाली हुई थी।

गोंगपा और बीजेपी के बीच रहा मुकाबला

अमरवाड़ा में जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग में बीजेपी प्रत्याशी गणेश कंगाली को 12 वोट मिले और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साहबलाल धुर्वे 6 को वोट मिले है। अमरवाड़ा जनपद में 18 सदस्य में 6 बीजेपी के, 6 गोंडवाना और 6 कांग्रेस के समर्थक हैं। कांग्रेस ने गोंगपा के सदस्य को समर्थन दिया था, लेकिन गोंडवाना के साहबलाल धुर्वे सिर्फ 6 वोट में सिमट गए। अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा में सदस्यों की बाड़ाबंदी की गई थी। जनपद सदस्यों ने दो दिन राजधानी भोपाल में गुजारे। इसके बाद शुक्रवार को सभी अमरवाड़ा पहुंचे थे।

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंचायत उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पंचायत उप चुनावों में अलीराजपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी हजरी बाई खरत और अमरवाड़ा से जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश कंगाली को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! सीएम ने कहा कि उप चुनावों के नतीजों से साफ है कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ मिलकर 'विकसित मध्यप्रदेश' के विजन को और गति दे रही है।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी MP Panchayat by election एमपी पंचायत उप चुनाव पंचायत उप चुनाव परिणाम Panchayat By Election Result अलीराजपुर पंचायत उप चुनाव Alirajpur Panchayat by-election हजरी बाई खरत की जीत Hajri Bai Kharat गणेश कंगाली की जीत अमरवाड़ा जनपद अध्यक्ष