RTO की 'गालीबाज' महिला कॉन्स्टेबल और उप निरीक्षक पर गिरी गाज, विभाग ने लिया एक्शन

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आरटीओ चेक पोस्ट पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल को पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उप निरीक्षक पर भी कार्रवाई हुई है। आरक्षक का पत्रकारों से गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Anuppur check post case abusive female constable suspended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आरटीओ चेक पोस्ट पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में गालीबाज महिला आरक्षक और उप निरीक्षक के खिलाफ परिवहन विभाग ने एक्शन लिया है। गाली गलौच का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला को सस्पेंड किया है। मामले में शामिल सब-इंस्पेक्टर मीनाक्षी को लाइन अटैच किया गया है। आरक्षक ऋतु शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पत्रकारों से गाली-गलौच करती हुई दिख रही थीं।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पत्रकारों ने रामनगर चेक पोस्ट पहुंचकर वहां गतिविधियों को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि महिला कॉन्स्टेबल वाहन चालकों से वसूली कर रही हैं। इस को लेकर पत्रकारों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो महिला कॉन्स्टेबल ने भड़कते हुए उन्हें धमकाया।

धक्का दे दूंगी..

वीडियो बनाने को लेकर आरक्षक रितु शुक्ला ने शख्स से गाली गलौच की और थप्पड़ मारने की बात कह दी। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर मीनाक्षी गोखले साथ थीं, साथ ही गाली देते हुए कहा कि धक्का दे दूंगी.. तुम जैसे 365 आए लात मार के भगा दिए। इतना ही नहीं धमकाया कि महिला हूं डायल 100 लगा दूंगी तो ऐसी की तैसी हो जाएगी।

थाने में दोनों पक्षों ने की शिकायत

इसके बाद घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने रामनगर थाने में लिखित शिकायत की थी। शिकायत में वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने खुद को तथाकथित पत्रकार बताया था। वहीं एसआई मीनाक्षी गोखले ने सरकारी काम में बाधा और गलत इशारे करने की शिकायत की है।

Anuppur check post case

विभाग ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल के बाद अब अब मामले में संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन ग्वालियर ने एक्शन लेते हुए महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले में शामिल सब-इंस्पेक्टर मीनाक्षी गोखले को लाइन अटैच किया गया है। यह कार्रवाई परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने और विभाग से जुड़ी हुई शिकायतों के चलते की गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी अनूपपुर चेक पोस्ट मामला Anuppur check post case गालीबाज महिला आरक्षक निलंबित RTO female constable suspended पत्रकारों से गाली-गलौच आरक्षक ऋतु शुक्ला निलंबित अनूपपुर वायरल वीडियो Anuppur RTO viral video