BHOPAL. बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की सगाई समारोह के दौरान लोग उस समय हैरान रह गए जब एक सरकारी टीचर ने पहुंचकर नेता की प्रेमिका होने का दावा किया, युवती ने सगाई पर आपत्ति जताते हुए भूपेंद्र पर रेप करने का आरोप लगाया। इसी बीच युवती ने कार्यक्रम में पुलिस को बुला लिया। अब मामले को लेकर प्रेमिका ने पुलिस से शिकायत है। मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ रेप, धमकाने और SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान पेश से सरकारी टीचर एक युवती मौके पर पहुंची और कहा वह भूपेंद्र की प्रेमिका है, उसने सगाई का विरोध किया, साथ ही भूपेंद्र पर रेप करने के गंभीर आरोप लगाए। युवती की बातें सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। सगाई के दौरान प्रेमिका ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया। बाद में महिला थाने पहुंचकर भूपेंद्र सोहागपुरे से खिलाफ शिकायत की।
भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, युवती ने जब लिखित आवेदन दिया और अपना बयान दर्ज कराया तो रविवार की देर शाम में पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ केस दर्ज किया। प्रेमिका की शिकायत के बाद केस दर्ज होते ही आरोपी भूपेंद्र भाग निकला। इसी बीच खबर हैं कि भूपेंद्र की 18 नवंबर सोमवार को होने वाली शादी कैंसिल हो गई।
पुलिस से शिकायत में पीड़िता ने बताया मामला
पीड़िता की पुलिस से शिकायत के अनुसार पीड़िता और आरोपी भूपेंद्र सोहागपुरे 2008 में एक कॉलेज में बीएड कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भूपेंद्र ने उससे प्यार का इजहार किया था, जिसके मैनें ने मना कर दिया, इसके 3 साल तक वह पीछे घूमता रहा, इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को भूपेंद्र के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया, उसने शादी का वादा किया। साल 2013 में मैं टीचर बनकर सिंगरौली चली गई, इसके बाद हमारे बीच बातचीत होती रही।
सिंगरौली के मिडिल स्कूल में मैं साल 2013 से 2020 तक पदस्थ रही। युवती ने आगे आरोप लगाया कि जब मैं छुट्टियों में अपने घर बालाघाट पहुंची तो भूपेंद्र ने मुझे अपने दोस्त के कमरे में बुलाया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इस बाद जब भी वह छुटि्टयों में बालाघाट आती तो दोनों में मुलाकात होती, जब भी वह शादी की बात कहती, तो भूपेंद्र बात को टाल देता था।
दूसरी लड़की से प्रेस प्रसंग का पता चला
पीड़िता के मुताबिक अक्टूबर 2016 में उसे पता चला की भूपेंद्र का किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। जिसके बाद उसने मेरे बात बंद कर दी, 2017 में दोबारा बातचीत हुई, अगस्त 2020 में बालाघाट में ट्रांसफर हुआ तो वह किराए के घर में रहने लगी। इसके बाद वह यहां अक्सर आता रहता था।
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
इसी बीच 20 अप्रैल 2022 को शादी करने को लेकर भूपेंद्र से बात की तो उसने अपने परिवार को मनाने की बात कहकर इनकार कर दिया। इस दौरान दोनों के मिलना सिलसिला जारी रहा। 4 फरवरी 2024 को भूपेंद्र ने घर पहुंचकर आकर लांछन लगाया और शादी करने से मना कर दिया। साथ ही थाने जाने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। युवती ने यह भी बताया कि शादी की बात कहने पर मुझे अलग जाति का बताकर दूरी बनाई और अभद्रता की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है, इधर, आरोपी के दोस्तों का कहना है कि फिलहाल शादी रद्द हो गई है। वर और वधू पक्ष से कोई बयान सामने नहीं आया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक