निलंबित जवान ने की कॉन्स्टेबल पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

बालाघाट में परिवारिक विवाद में SAF के निलंबित जवान ने पुलिस कॉन्स्टेबल पत्नी की हत्या कर दी। साथ ही पति ने सुबह पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में हुई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Balaghat ASF jawan kills police constable wife
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बालाघाट में एसएएफ के निलंबित जवान ने पुलिस में कॉन्स्टेबल पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद निलंबित जवान पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नबंर-13 महाराणा प्रताप नगर में हुई। आरोपी की पत्नी बालाघाट पुलिस में आरक्षक थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के केस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पारिवारिक विवाद में ली आरक्षक पत्नी की जान

पुलिस के मुताबिक सिवनी निवासी लेडी कॉन्स्टेबल उपासना बघेल पति विशाल बघेल के साथ वार्ड नंबर-13 में किराए के कमरे में रहती थी। दोनों का दो साल का बेटे भी है। दोनों की शादी कोरोनाकाल में साल 2020 में हुई थी। रविवार की रात पति विशाल और पत्नी उपासना के बीच घरेलू बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई की गुस्साए विशाल ने आरक्षक पत्नी का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान बेटा भी घर में मौजूद था।

फरवरी 2023 में ससुर और साले पर किया हमला

डीएसपी सोनम झरवाडे ने मामले में बताया कि घर में बनाया हुआ फंदा भी मिला है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पति विशाल ने हत्या के बाद आत्महत्या करने प्लान बनाया होगा। बताया जा रहा है कि अगस्त 2023 में विशाल बघेल ने सिवनी में अपने ससुर, साले और बुआ सास पर जानलेवा हमला किया था। फायरिंग में तीनों लोग घायल हुए थे। मामले में वह जेल में बंद थी। इस मामले में 4 फरवरी को वह जमानत छूट कर बाहर आया था।बताया जाता है कि विशाल अपने खिलाफ दर्ज मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। साथ ही रात में उपासना की बहन को फोन कर कहा था कि मामले में राजीनामा कर लो, नहीं तो उसे (उपासना) को जान से मार दूंगा।

हत्या के बाद कोतवाली पहुंचकर किया सरेंडर

बताया जा रहा है रात में पत्नी की जाने लेने का बाद पति विशाल रात भर शव के पास बैठा रहा है। इसके बाद सुबह दो साल के बेटे के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया उसने आरक्षक पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने वारदात की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच करते हुए कमरे से उपासना का शव बरामद किया है। मौके पर पहुंचे एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआइ प्रकाश वास्कले ने घटना की बारीकी से जांच की।

करवाचौथ से साथ रह रहा था विशाल

मकान मालिक गेंदलाल सनोडिया के मुताबिक उपासना का परिवार जून महीने से उनके घर किराए से रहने आए थे। कॉन्स्टेबल उपासना अपनी मां और 2 साल के बेटे के साथ रह रही थी। इस बीच तीजा के लिए वह वापस सिवनी चली गई थी। विशाल बघेल करवाचौथ पर रहने आया था। दीपावली पर दोनों ने साथ में घर की साफ-सफाई की थी। दोनों एक साथ अच्छे से रह रहे थे।

आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी जवान विशाल के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में मकान मालिक और परिजनों से पूछताछ कर रही।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश Balaghat News बालाघाट न्यूज पत्नी की हत्या बालाघाट क्राइम न्यूज बालाघाट मर्डर केस