ये हैं पढ़े-लिखे चोर, स्कूल में हाथ साफ कर बोर्ड पर लिखा कुछ ऐसा कि...

मध्य प्रदेश के बड़वानी से चोरों का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। यहां स्कूल में घुसे चोरों ने गैस सिलेंडर, घड़ी, पंखे पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही ब्लैक बोर्ड और दीवारों पर फिल्मी डायलॉग लिखकर भाग निकले। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Barwani school Thieves wrote film dialogues on the board
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बड़वानी में चोरों ने शासकीय हाईस्कूल पर धावा बोल कर सीलिंग पंखे, गैस सिलेंडर, स्टोव, दीवार घड़ी समेत इलेक्ट्रिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं स्कूल में चोरी के बाद इन चोरों ने फुर्सत में बैठकर ब्लैक बोर्ड पर चित्रकारी भी कर डाली। इन चोरों ने क्लास के ब्लैक बोर्ड और दीवारों पर फिल्मी डायलॉग लिखे। इसके साथ इन बदमाशों ने प्रिंसिपल के केबिन में फिल्मी डायलॉग (Filmy Dialogues) और मजेदार नोट्स (funny notes) लिखे। अब इन चोरों की यह अजीब करतूत और ब्लैक बोर्ड पर लिखे फिल्मी डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जानें चोरों किस प्रकार के फिल्मी डायलॉग लिखे हैं....

ब्लैक बोर्ड पर चोरों ने लिखे फिल्मी डायलॉग

यह अजीब और हैरान करने वाली चोरी की घटना भागसूर पुलिस चौकी क्षेत्र में मोरानी शासकीय हाईस्कूल में हुई है। यहां बदमाशों ने न केवल स्कूल से सामान चुराए, बल्कि अपनी चोरी के बाद दरवाजों और ब्लैक बोर्ड पर फिल्मी डायलॉग और मजेदार नोट्स भी लिख डाले। चोरों ने स्कूल के प्राचार्य के कक्ष का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वह नाकाम रहे, तो लोहे के गेट पर लिखा "ताला बहुत मजबूत है, हमारा मिशन नाकाम रहा" और इसके साथ उन्होंने एक सैड वाला इमोजी भी बनाया।

हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे... 

इसके बाद चोरों ने दूसरे क्लास रूम में भी फिल्मी डायलॉग लिखे, जैसे "हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे क्योंकि पकड़ लोगे हमें" और "हमें पकड़ने की कोशिश मत करना क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल है।" इसके साथ ही शातिर चोरों ने कैसे हो... लिखते हुए लोगों का हालचाल भी जाना।

बच्चों के लिए लिखा.... कल स्कूल मत आना

इस दौरान इन बदमाशों ने यूट्यूबर कैरी मिनाटी के फेमस डायलॉग भी ब्लैक बोर्ड पर लिखे जैसे "तो फिर कैसे हो आप लोग" लिखा। इस दौरान बच्चों के लिए लिखा की "कल स्कूल मत आना" और उन्होंने जवाब में लिखा कि "जी सर नहीं आएंगे। अब चोरों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखे लोटपोट कर देने यह फिल्मी डायलॉग और मजेदार नोट्स की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

प्राचार्य ने पुलिस से की शिकायत

अब मामले में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र करील ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में प्राचार्य ने बताया कि चोरों ने स्कूल से 10 सीलिंग पंखे, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, तीन दीवार घड़ी और इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट चोरी किए हैं। चोर ने छत के रास्ते स्कूल में आए थे।  चोरों ने स्कूल में सामान चोरी करने से साथ ही चीजे बिखेर दी है। प्राचार्य की शिकायत के पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से मदद ली जा रही है। पुलिस मोबाइल लोकेशन सिस्टम के माध्यम से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

चोरों की करतूत देखकर हैरान रह गए टीचर

मामले में प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के टीचर महेश प्रसाद जब सुबह स्कूल पहुंचे तो वह स्कूल अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने चोरी की घटना और चोरों की करतूत को लेकर फोन पर सूचना दी। उन्होंने भागसूर पुलिस चौकी प्रभारी माधव पाटीदार को घटना की सूचना दी। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

चौकी प्रभारी माधव पाटीदार ने बताया कि स्कूल में चोरी मामले में प्राचार्य से आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि चोरों ने बोर्ड पर इस तरह के डायलॉग और नोट्स क्यों लिखे, यह समझ से परे है। फिलहाल पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

चोरों की करतूत स्कूल में चोरी मामला चोरों के लिखे नोट्स फिल्मी डायलॉग Theft in School स्कूल में चोरी बड़वानी चोरी अजब-गजब मामला बड़वानी न्यूज badwani news