स्क्रैच कार्ड से ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े यूपी के 10 ठग, बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पीटा, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने स्क्रैच कार्ड से ठगी करने वाले गैंग के 10 सदस्यों को पकड़ा है। ये शातिर आरोपी लोगों को लकी नंबर आने पर घरेलू सामान देने का झांसा देकर ठग रहा था।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Betul Amla scratch card
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आमला थाना पुलिस ने स्क्रैच कार्ड से ठगी करने वाले 10 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी ठग ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर स्क्रैच कूपन (Scratch Card ) के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने इन लोगों को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और सभी की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ की तो ठगी का रैकेट सामने आया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानें कैसे हत्थे चढ़े शातिर ठग

पुलिस के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र के देव पिपरिया गांव में ग्रामीणों ने कुछ बाहरी युवकों को बच्चा चोर समझकर पकड़ा था। ग्रामीणों ने इन युवकों की पिटाई भी कर दी। ये सभी लोग गांव में स्क्रैच कार्ड (Scratch Card ) के जरिए घरेलू सामान बेच रहे थे। इन लोगों को पकड़ने के बाद कुछ ग्रामीणों ने आमला थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची इसके ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले किया। थाने में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लोगों से धोखाधड़ी करने का खुलासा किया।

betul crime news

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारी के मुताबिक देव पिपरिया के कुछ ग्रामीणों ने थाने आकर शिकायत करते बताया था कि टाटा सफारी क्रमांक UP 77 J 1999 से पहुंचे कुछ युवक स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर लकी नंबर मिलने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। ये लोग स्क्रैच कार्ड से सस्ते में पोर्टेबल डीजे बॉक्स, गैस चूल्हा, पंखा और कूलर जीतने की दावा करते हुए ग्रामीणों से 200-200 रुपए लेकर ठगी कर रहे हैं। जब गांव वालों को इन युवकों पर शक हुआ, कि कोई इतने सस्ते में महंगा सामान कैसे बेच सकता है। इसके बाद जब ग्रामीण जमा होने लगे तो यह सभी लोग गाड़ी से भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम देव पिपरिया पहुंची और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में स्क्रैच कार्ड के बहाने ठगी किए जाने का रैकेट सामने आया। ये आरोपी यूपी के इटावा, कासगंज, एटा, और कन्नौज के रहने हैं। ये सभी मुलताई में किराए के घर में रह रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के किराए के घर से इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शातिर ठग स्क्रैच कार्ड ठग गिरफ्तार Betul Crime News बैतूल पुलिस बैतूल न्यूज बैतूल क्राइम न्यूज बच्चा चोर समझकर पीटा आमला देव पिपरिया घटना Betul SP Nischal Jharia बैतूल एसपी निश्चल झारिया आमला थाना पुलिस scratch card fraud स्क्रैच कार्ड से ठगी