BHOPAL. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की आमला थाना पुलिस ने स्क्रैच कार्ड से ठगी करने वाले 10 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी ठग ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर स्क्रैच कूपन (Scratch Card ) के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने इन लोगों को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और सभी की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ की तो ठगी का रैकेट सामने आया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानें कैसे हत्थे चढ़े शातिर ठग
पुलिस के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र के देव पिपरिया गांव में ग्रामीणों ने कुछ बाहरी युवकों को बच्चा चोर समझकर पकड़ा था। ग्रामीणों ने इन युवकों की पिटाई भी कर दी। ये सभी लोग गांव में स्क्रैच कार्ड (Scratch Card ) के जरिए घरेलू सामान बेच रहे थे। इन लोगों को पकड़ने के बाद कुछ ग्रामीणों ने आमला थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची इसके ग्रामीणों ने सभी को पुलिस के हवाले किया। थाने में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लोगों से धोखाधड़ी करने का खुलासा किया।
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारी के मुताबिक देव पिपरिया के कुछ ग्रामीणों ने थाने आकर शिकायत करते बताया था कि टाटा सफारी क्रमांक UP 77 J 1999 से पहुंचे कुछ युवक स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर लकी नंबर मिलने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। ये लोग स्क्रैच कार्ड से सस्ते में पोर्टेबल डीजे बॉक्स, गैस चूल्हा, पंखा और कूलर जीतने की दावा करते हुए ग्रामीणों से 200-200 रुपए लेकर ठगी कर रहे हैं। जब गांव वालों को इन युवकों पर शक हुआ, कि कोई इतने सस्ते में महंगा सामान कैसे बेच सकता है। इसके बाद जब ग्रामीण जमा होने लगे तो यह सभी लोग गाड़ी से भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस टीम देव पिपरिया पहुंची और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में स्क्रैच कार्ड के बहाने ठगी किए जाने का रैकेट सामने आया। ये आरोपी यूपी के इटावा, कासगंज, एटा, और कन्नौज के रहने हैं। ये सभी मुलताई में किराए के घर में रह रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के किराए के घर से इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक