MP में 'पुष्पा 2: द रूल' की लगी फायर... थिएटर में जमकर चले लात-घूंसे

अभिनेता अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच बैतूल में शो के पहले ही दिन थिएटर में भारी हंगामा हो गया। सिनेमा हॉल में सीट को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Betul Kantishiva Multiplex movie pushpa 2 audience Fight between two groups
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का जलवा देख हर कोई हैरान है। साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां शो के पहले ही दिन थिएटर में भारी हंगामा हो गया। सिनेमा हॉल में सीट को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के युवकों में जमकर लात-घूंसे चले। युवकों में हुई जमकर मारपीट के फिल्म शुरू होने में देरी हुई। युवकों में चले लात-घूंसे का वीडियो भी सामने आया है।
जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिनेमा हॉल में भिड़ गए दर्शकों के दो गुट

पूरा मामला बैतूल के गंज थाने क्षेत्र का है। यहां कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स (Kantisiva Multiplex Betul) में फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का शो शुरू होने वाला था। फिल्म देखने के लिए गुरुवार की रात को दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सवा 10 बजे शुरू होने वाले शो को लेकर दर्शक सिनेमा हॉल में पहुंचने लगे थे। सभी अपनी-अपनी सीट पर बैठने लगे थे। इस दौरान अचानक से फिल्म देखने आए युवकों के 2 पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों युवकों की बहस मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में जमकर लात-घूंसे चले। सिनेमा हॉल में मारपीट देखकर दर्शकों हैरान रह गए। नजारा देखकर हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोगों बीच-बचाव भी किया लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। विवाद काफी देर तक चलते रहा, इसके बाद सिनेमाघर के कर्मचारियों से मामला शांत करवाया।

एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज, थिएटर में भगदड़ मामले में एक्शन

सीट और टिकट को लेकर हुआ पूरा विवाद

बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के लिए हरियाणा के कुछ युवक पहुंचे हुए थे, जबकि दूसरे गुट के युवक बाजार क्षेत्र के थे। हरियाणा के लड़के सीट पर पहले से बैठे थे और टिकट कीपर ने उनसे टिकट ले लिया था, लेकिन वे आधी टिकट वापस मांग रहे थे। इस पर विवाद बढ़ गया और कुछ युवक टिकट कीपर से बहस करने लगे। इसके बाद शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस विवाद के कारण फिल्म का शो तय समय 10:15 बजे के बजाय देर से शुरू हुआ। इस घटना ने न केवल सिनेमाघर में अफरातफरी का माहौल पैदा किया, बल्कि फिल्म देखने आए अन्य दर्शकों के लिए भी परेशानी का कारण बन गई।

झगड़े रहे युवकों को सिनेमाघर से किया बाहर

मामले में सिनेमाघर संचालक विवेक मालवीय का कहना है कि झगड़ा करने वाले दो-चार लोग थे, जिन्हें सिनेमाघर से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें अलग होकर झगड़ा नहीं करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का पता नहीं है कि झगड़ा किस कारण हुआ था।

मामले में कोई शिकायत नहीं

सिनेमा हॉल में हुई मारपीट का पुलिस तक पहुंचा है। मामले में गंज थाना टीआई अरविंद कुमार ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है, तो मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सिनेमा हॉल में मचे दर्शकों के बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट के इस मामले को लेकर शहर में चर्चा जोरों पर है।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश Kantisiva Multiplex Betul कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स बैतूल में चले लात-घूंसे सिनेमा हॉल में मारपीट फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' विवाद बैतूल न्यूज अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 Movie 'Pushpa 2' अल्लू अर्जुन