MP में BJP नेता ने गोली मारकर की आत्महत्या, बेडरूम में मिला सुसाइड नोट, मचा हड़कंप

बैतूल के बगडोना में बीजेपी नेता रवि देशमुख ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से हड़कंप मच गया। मौके से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Betul Pathakheda BJP leader Ravi Deshmukh suicide case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बैतूल में बीजेपी नेता रवि देशमुख (BJP leader Ravi Deshmukh) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बीजेपी नेता रवि की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। सोमवार को बेडरूम से उनका शव बरामद किया है। पुलिस को कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। साथ ही पिस्टल भी पड़ी मिली है। यह सनसनीखेज घटना पाथाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगडोना में हुई।

बेडरूम में मिला लहूलुहान शव

पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय रवि देशमुख बगडोना में कंप्यूटर की दूकान चलाते थे। सोमवार की सूबह पत्नी और परिवार के लोग मंदिर गए थे, जब स्कूल के लिए निकला बेटा टिफिन लेने घर आया तो देखा कि पिता रवि कमरे में लहूलुहान हालात में थे। सिर से खून बह रहा है। उनके पास पिस्टल भी पड़ी थी। इसके बाद बेटा चिल्लाया तो बड़े पापा और पड़ोसी मौके पर पहुंचे।

3 पेज का सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद 

एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि रवि देशमुख के शव के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार जांच जारी है। रवि की मौत के मामले को एक महीना पहले आत्महत्या करने उसके दोस्त अनिल खबसे की आत्महत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अनिल ने 10 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम लिखे थे। इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल थे। पुलिस अब इसकी पड़ताल कर रही है।

बीजेपी के सक्रिय पदाधिकारी थे रवि

रवि देशमुख भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष थे। रवि बीजेपी के सक्रिय पदाधिकारी थे। कुछ दिनों पहले उन्हें सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने भोपाल कार्यालय में सम्मानित किया था।

पड़ोसियों का कहना है कि रवि देशमुख बेहद व्यावहारिक व्यक्ति थे। उनका व्यापार भी अच्छा चलता था। परिवार में कोई समस्या नहीं थी। इसके बाद उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Betul News मध्य प्रदेश MP News बीजेपी नेता ने की आत्महत्या बैतूल न्यूज सुसाइड नोट सारनी न्यूज sarni news SUICIDE एमपी न्यूज Ravi Deshmukh suicide case BJP leader Ravi Deshmukh बीजेपी नेता रवि देशमुख आत्महत्या केस