नकली वर्दी पहनकर झाड़ रही थी रौब, असली पुलिस के सामने ऐसे खुला राज

राजधानी भोपाल में नकली पुलिसकर्मी की गिरफ्तार के बाद अब एडिशनल एसपी की नकली वर्दी पहनकर मार्केट में घूम रही युवती को गिरफ्तार किया है। जानें असली पुलिस के हाथ कैसे लगी फर्जी पुलिस

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Additional SP fake uniform Girl arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भोपाल में टीटी नगर थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी की नकली यूनिफॉर्म में घूम रही युवती को गिरफ्तार किया है। युवती एएसपी की वर्दी पहनकर न्यू मार्केट में घूम रही थी। इस दौरान टीटी नगर थाने की महिला एसआई से उसका सामना हो गया। बातचीत में एसआई समझ गईं कि वर्दी में कोई फर्जी महिला है। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया। जब युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

जानें पूरा मामला

टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया कि टीटी नगर थाने की महिला एसआई की तैनाती न्यू मार्केट क्षेत्र में थी। इसी दौरान मार्केट में उन्हें एडीशनल एसपी की यूनिफॉर्म पहने हुए युवती दिखाई दी, इसके बाद महिला एसआई पहुंची और सैल्यूट कर बातचीत शुरू की। इसी दौरान एसआई की नजर वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर पड़ी। जिसमें उन्हें गड़बड़ी समझ आई। नेम प्लेट पर नीचे नंबर लिखे थे। इस तरह के नंबर प्लेट कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल की नेम प्लेट पर होते हैं, वहीं अधिकारियों की नेम प्लेट पर नाम लिखा होता है। 

पूछताछ में हुआ फर्जी होने का शक

युवती के फर्जी पुलिस अधिकारी होने का शक होने के बाद महिला एसआई ने स्टाफ को इशारा किया, साथ ही युवती से बातचीत जारी रखी। इस दौरान समझ आ गया कि एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म पहने हुए युवती झूठ बोल रही है। इसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ में सामने आया कि वह पुलिस में नहीं वह वर्दी पहनकर बाजार में घूम रही थी। युवती ने यह भी बताया कि वह यूपीएससी मेंस एग्जाम पास कर चुकी है। युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसके बाद उसे रात में ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

युवती ने बताया फर्जी पुलिस बनने का सच

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती का नाम शिवानी चौहान (24साल) है, जो इंदौर की रहने वाली है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने यूपीएससी मेंस एग्जाम दिया है। लेकिन उसका चयन नहीं था, लेकिन घर वालों के तानों से परेशान होकर घर में बता दिया कि पुलिस सेवा के लिए चयन हो गया। युवती ने आगे बताया कि कई महीनों तक जब उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की तो घर के लोगों ने सवाल उठाए। जिससे परेशान होकर वह भोपाल आई गई। उसने घर वालों को बताया था वह पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग देने के लिए भोपाल जा रही है। 

मां की खुशी के लिए उठाया यह कदम

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती है। मां की खुशी के लिए पुलिस विभाग में नौकरी की फर्जी कहानी बनाई। पुलिस को आगे बताया कि उसने इंदौर से पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे थे। साथ ही बैज भी बनवाया था। एडिशनल एसपी की वर्दी की जानकारी उसने यूट्यूब पर देखकर ली थी। इसी आधार पर उसने वर्दी तैयार कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज मप्र में फर्जी पुलिस वर्दी में फर्जी पुलिस गिरफ्तार भोपाल पुलिस मध्य प्रदेश नकली पुलिस bhopal crime एमपी न्यूज