बोरी में बंद मिली नवजात ने तोड़ा दम, बच्ची को फेंकने वाली नर्स गिरफ्तार, कराई थी नाबालिग की डिलीवरी

भोपाल में रेलवे ट्रैक के पास बोरी में बंद मिली बच्ची की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने नर्स को गिरफ्तार किया है। इस नर्स ने नाबालिग की डिलीवरी कराने के बाद बच्ची को बोरी में बंदकर फेंका था।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal news newborn girl death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल के ऐशबाग में बोरी में बंद मिली नवजात बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए बच्ची को फेंकने वाले के आरोप में एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की। यह नर्स बच्ची को बोरी में भरकर रात में चुपचाप से फेंककर निकल गई थी।

रेलवे ट्रैक के पास मिली थी बच्ची

बता दें कि बुधवार की सुबह ऐशबाग थाना क्षेत्र में बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास पीले कलर की बोरी में नवजात बच्ची मिली थी। गुजर रहे लोगों ने रोने की आवाज सुनकर बोरी को खोलकर बच्ची को बाहर निकाला था। इस बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। यहां तक कि गर्भनाल भी नहीं कटी थी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बच्ची को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। लेकिन डॉक्टरों के तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका। 

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद नर्स गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले तो घटनास्थल के पास महिला दिखाई दी। जिसके बाद जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रही महिला ने मंगलवार की रात में मासूम को बोरी में बंद कर फेंका था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए एक नर्स को गिरफ्तार किया है। संदेह के आधार पर गिरफ्तार नर्स का नाम आसमां खान है जो ऐशबाग नवीन नगर में रहती है।

नर्स ने कराई थी नाबालिग की डिलीवरी

पुलिस के मुताबिक नर्स आसमां खान ने नाबालिग लड़की का उसके घर में प्रसव कराया था। लड़की के परिवार ने बदनामी के डर से मासूम बच्ची को फेंकने की जिम्मेदारी नर्स को दी थी। इसके बाद नर्स नवजात बच्ची को बोरी में रखकर स्कूटी से लेकर गई थी। नर्स ने बच्ची को बोरी में रखकर बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक के पास फेंका था। नाबालिग की डिलीवरी कराने के लिए परिजन ने नर्स आसमां खान को 60 हजार रुपए एडवांस दिए थे। 

केस दर्ज, बॉयफ्रेंड की तलाश जुटी पुलिस

जिस नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया था वह स्कूली छात्रा है, इस लड़की का बरखेड़ी निवासी से युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल ऐशबाग थाना पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 93 के तहत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मामले को लेकर पुलिस ने लड़की के परिजन से पूछताछ शुरू की है। साथ ही नाबालिग के बॉयफ्रेंड की भी तलाश की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नर्स गिरफ्तार भोपाल न्यूज CCTV footage newborn girl death नवजात बच्ची की मौत रेलवे ट्रैक के पास मिली नवजात MP News Bhopal News newborn girl मध्य प्रदेश सीसीटीवी फुटेज ऐशबाग थाना पुलिस एमपी न्यूज बोरी में बंद मिली नवजात नाबालिग की डिलीवरी nurse arrested