गाय पालने वाले को ही मिले चुनाव में टिकट, MP में BJP विधायक ने की मांग

मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गो कथा के दौरान भरे मंच से गो माता नहीं पालने वालों को चुनाव में टिकट नहीं देने की मांग की है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal BJP MLA Hardeep Singh Dang statement regarding cow rearing
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देश में गाय और गो रक्षा को लेकर सियासत होते रहती है। इस मुद्दे को लेकर अक्सर बहस होते रहती है। अब मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गो पालन और गो रक्षा को लेकर बड़ा दिया है। विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जो लोग गाय पालते हैं, या गो पालन करने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने हर पंचायत में गोशाला खोल जाने की मांग भी रखी है। विधायक के इस बयान के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है।

विधायक डंग ने मंच से की कानून बनाने की मांग

दरअसल, मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग (BJP MLA Hardeep Singh Dang) ने आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में आयोजित एक वर्षीय गौ कथा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गो रक्षा और गो पालन को लेकर बड़ी मांग की।

गाय न पालने वालों का रिजेक्ट कर दो फॉर्म

बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने मंच से कहा कि नेता केवल यह कहते हैं कि हम गोमाता के लिए यह कर रहे हैं, वह कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत में ऐसा कानून बनाया जाए, जिसमें कोई भी पंच, सरपंच, विधायक, सांसद या अन्य व्यक्ति चुनाव में भाग लेने के लिए यह शर्त पूरी करे कि वह गो माता का पालन करता हो। केवल वही व्यक्ति चुनाव लड़ने का अधिकार रखे, जो गो माता का पालन करता हो। यदि कोई इस शर्त को पूरा नहीं करता है, तो उसका चुनाव फार्म अस्वीकृत कर दिया जाना चाहिए। केवल बातें करने से कुछ नहीं होगा, ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

हर पंचायत में गोशाला खोलने की मांग

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक पंचायत में गो शाला की स्थापना की जानी चाहिए, ताकि गायों की देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। अब विधायक डंग के इस बयान की सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

कौन हैं हरदीप सिंह डंग

बता दें कि हरदीप सिंह डंग मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं, वह 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। हरदीप सिंह डंग कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे, क्योंकि उन्होंने ही सबसे पहले इस्तीफा दिया था। सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में डंग बीजेपी के टिकट पर जीते थे। उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री बनाया गया। वह 2023 विधानसभा चुनाव में भी विधायक चुने गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

गाय पर हरदीप सिंह डंग का बयान पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग BJP MLA Hardeep Singh Dang MP News Bhopal News मध्य प्रदेश गाय पालना अनिवार्य हो गाय पालन कानून