बौद्ध मेले के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, सांची में रुकेंगी ये ट्रेन

भारतीय रेलवे ने सांची मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सांची स्टेशन पर ट्रेनों के अस्थाई ठहराव का फैसला लिया है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को ट्रेनों का हॉल्ट दिया है। जानें डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Buddhist fair Sanchi station trains Temporary halt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. सांची में आयोजित मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सांची रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई हाल्ट दिया है। रेल प्रशासन ने सांची रेलवे स्टेशन पर दो दिन के लिए जीटी एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का दो मिनट के लिए अस्थाई हाल्ट देने का फैसला लिया है।

30 नवंबर और 1 दिसंबर को रुकेंगी ट्रेन

दरअसल, विश्व पर्यटन नगरी सांची में चेतियागिरी विहार की 72वीं वर्षगांठ और सांची स्तूप पर अवशेषों की प्रदर्शनी को लेकर बौद्ध मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर रेल प्रशासन ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को सांची स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12615/12616 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल- नई दिल्ली- चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस और 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का दो मिनट के लिए अस्थाई हाल्ट दिया है।

जानें ट्रेनों का टाइम टेबल

  • गाड़ी संख्या 12615 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल- नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस ( GT Exp) सांची स्टेशन पर 19.10 पहुंचेगी और दो मिनट हाल्ट लेकर 19.12 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस ( GT Exp) सांची स्टेशन पर मध्यरात्रि 02.46 पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव लेकर 02.48 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 06.42 बजे सांची स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मिनट ठहराव लेकर 06.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 17.22 सांची स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मिनट ठहराव लेकर 17.24 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 
    रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया किया है कि यात्री अस्थाई ठहराव की सुविधा का लाभ उठाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश सांची सांची बौद्ध मेला ट्रेनों का अस्थाई हाल्ट जीटी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे न्यूज भोपाल रेलवे न्यूज सांची बौद्ध महोत्सव भारतीय रेलवे एमपी न्यूज Bhopal Railway News