एमपी से गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने इस एक्सप्रेस में बढ़ाए कोच

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसमें से कई ट्रेन मध्य प्रदेश के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना से होकर चलाई जा रही है। रेलवे ने अब एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Chapra Lokmanya Tilak Terminus special train will run
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. दीपावली और छठ पूजा का त्योहार होने के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं। ट्रेनों और स्टेशनों में फिर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। फेस्टिवल सीजन में चलाई गई ट्रेनों से यात्री अपने गंतव्य पर आसानी से पहुंच रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फिर एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने इस फेस्टिवल सीजन में देशभर में 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है।

छपरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई है। रेल प्रशासन ने एक बार फिर फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने से काम पर वापसी करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। जानें स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइम टेबल

देखें ट्रेन का टाइमिंग

गाड़ी संख्या 05113 छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार 17 नवंबर 2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल दूसरे दिन 02.20 बजे भोपाल और इटारसी 04.25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन का लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचने समय 17.30 बजे है।

गाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार  18 नवंबर 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 20.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.10 बजे इटारसी और भोपाल 11.00 बजे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

कोच पोजीशन : इस स्पेशल ट्रेन में 4 सामान्य बोगी, 4 स्लीपर बोगी, 12 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी मिलकर टोटल 22 कोच रहेंगे।

स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज : यह स्पेशल ट्रेन मशरख, दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन, पडरौना, कप्तानगंज जंक्शन, पिपराइच, गोरखपुर जंक्शन, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

ओवरनाइट एक्सप्रेस में लगेगा एक्स्ट्रा कोच

रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन में एसी थ्री टायर कोच लगाने का फैसला लिया है। अब इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। अतिरिक्त कोच लगने से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी।

11 से 17 नवंबर तक लगेगा कोच

गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर से इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में 11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक के लिए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगेगा। यह ओवरनाइट एक्सप्रेस भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, भोपाल, रानी कमलापति,ओबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें। साथ ही बताया कि यात्री ओवरनाइट एक्सप्रेस में बढ़े हुए अतिरिक्त कोच की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन MP News स्पेशल ट्रेन भोपाल रेलवे न्यूज भोपाल मंडल एमपी न्यूज पश्चिम मध्य रेल Bhopal Railway News