BHOPAL. मध्य प्रदेश के भिंड निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने शहीद स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिवार को एक करोड़ रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। बता दें कि राष्ट्रपति द्वारा वीरतापूर्ण कार्य के लिए स्व. भदौरिया को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
शहीद के परिवार को 1 करोड़ की मदद
शहीद स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिजनों ने सीएम हाउस में (समत्व भवन) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुरुवार की देर शाम को भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद पवन कुमार के पिता राजकुमार भदौरिया, शहीद की पत्नी आरती भदौरिया, बेटे अर्पण और बेटी शिवी से चर्चा की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश शासन के प्रावधान के अनुसार शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जवान के परिजन को 1 करोड़ रुपए की राशि का चेक भेंट किया। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद थे। बता दें कि भदौरिया परिवार भिंड की मेहगांव तहसील के कुपावली ग्राम निवासी है।
नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान पवन कुमार भदौरिया के परिवार को सीएम मोहन यादव ने दी 1 करोड़ की सहायता राशि#naxalfreebharat #NaxalEncounter #martyr #cmmohanyadav #news #thesootr @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/3Y2e847Nnv
— TheSootr (@TheSootr) November 21, 2024
स्व. पवन कुमार पर प्रदेशवासियों को गर्व
शहीद पवन कुमार भदौरिया के बलिदान को सलाम करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "अपनी जान की परवाह न करते हुए, साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहादत प्राप्त करने वाले स्व. पवन कुमार भदौरिया पर प्रदेशवासियों को गर्व है।" उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है और शहीद परिवार की सहायता के लिए शासन हमेशा तत्पर रहेगा।
छत्तीसगढ़ में तैनात थे पवन कुमार भदौरिया
बता दें कि भिंड जिले के कुपावली गांव के रहने वाले पवन कुमार भदौरिया सीआरपीएफ में जवान थे। सीआरपीएफ जवान पवन कुमार 30 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए थे। पवन कुमार माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पवन कुमार की शादी 2018 में हुई थी।
टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने की थी फायरिंग
नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुआ था। सेना के जवान जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकलगुड़ा में कैंप लगाने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। कैंप की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान नक्सलियों की फायरिंग में सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार भदौरिया शहीद हो गए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक