अमेरिकी चुनाव को लेकर CM मोहन यादव के इस दावे ने सभी को चौंकाया

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव का चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal CM Mohan Yadav statement regarding US presidential election
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. इन दिनों अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डोनाल्ड ट्रंप के चर्चे हैं, रिपब्लिकन नेता ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव को लेकर भारत में भी जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM mohan yadav) ने अमेरिका के चुनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे।

पीएम नरेंद्र मोदी शुभंकर हैं...

ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत के साथ दुनिया की सभी महाशक्तियां जुड़ना चाहती हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी शुभंकर हैं और भारत ने दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत भी दिखाई है। आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है। उन्होंने आगे कहा कि हमने ये हाल ही में हुए अमेरिका में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में देखा है, हमने देखा कि चाहे डोनाल्ड ट्रंप हों या कमला हैरिस हों, दोनों ही भारत पर निर्भर थे। दोनों भारत को आशाभरी निगाहों से देखते थे।

डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के दोस्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के मित्र रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भारत की ओर ही देख रहे हैं। भारत में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की गहराई का कोई माप नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने 60 वर्षों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।

सीएम मोहन ने किया बीजेपी की जीत का दावा

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बहुमत से जीत होगी। साथ ही दावा किया बुदनी और विजयपुर उप चुनाव में भी बीजेपी जीतेगी। सीएम मोहन ने कहा कि बुदनी और विजयपुर की जनता विकास के साथ हैं।  रामनिवास रावत को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस से 6 बार विधायक रहे हैं, साथ ही मंत्री भी रह चुके हैं। रामनिवास रावत ने मंत्री होने के बाद भी क्षेत्र का विकास करने में असफल रहने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए बीजेपी में शामिल हो गए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Donald Trump भोपाल न्यूज पीएम मोदी CM Mohan Yadav अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव कमला हैरिस मध्य प्रदेश डोनाल्ड ट्रंप एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव