BHOPAL. साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार की रात को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। सीएम कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ होटल अशोका लेक व्यू में फिल्म देखने पहुंचे थे। इससे पहले फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम मोहन से मुलाकात की। इस दौरान विक्रांत मैसी ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मध्य प्रदेश में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए इसे करमुक्त (tax-free) घोषित किया है। सीएम ने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म बहुत फिल्म अच्छी बनी है। सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देख सकें।
फिल्म में सत्यता का खुलासा
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम ने कहा कि फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" अतीत के एक काले अध्याय को उजागर करती है, जो इतिहास में गुम था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने से सत्य का खुलासा होता है और "दूध का दूध, पानी का पानी" हो जाता है। उन्होंने राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि वोटों की राजनीति के लिए गंदे खेल खेले गए थे, जो कि एक खराब और निंदनीय कदम था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, ने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात और देश की प्रतिष्ठा की रक्षा की। उनका नेतृत्व इस कठिन समय में अत्यंत महत्वपूर्ण था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब, इस सत्य के सामने आने के बाद, यह आवश्यक है कि दूध का दूध और पानी का पानी साफ तौर पर सामने आए।
फिल्म ने किया झूठ का पर्दाफाश
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म साल 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना के सत्य को उजागर करती है। फिल्म ने गोधरा कांड को लेकर फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश किया है। यह उन तथ्यों को पेश करती है, जिन्हें पहले गलत बताया गया था। खासतौर पर, यह फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिनकी मौत गोधरा में हुई थी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने इस फिल्म को टैक्स किया है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें और सही तथ्यों से अवगत हो सकें।
फिल्म के निर्माता और कलाकारों की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली हैं। उन्होंने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट के निर्माता और कलाकारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया। इस फिल्म के माध्यम से आज की पीढ़ी को 22 साल पुराने गोधरा कांड की हकीकत बताने का काम किया है। सही इतिहास और तथ्यों से अवगत कराया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक