BHOPAL. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद से कांग्रेस के कई विधायक और नेता अपनी पार्टी झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह की मुलाकात से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।
कांग्रेस विधायक ने छुए सिंधिया के पैर
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान शिवपुरी में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने सभी को हैरान करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने बीजेपी सांसद का स्वागत कर माला भी पहनाई। सिंधिया शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जहां गेट पर कांग्रेस विधायक कुशवाह उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे। विधायक द्वारा सिंधिया के सम्मान करने की तस्वीरें भी कैमरे कैद हुई है।
सिंधिया से सम्मान का वीडियो वायरल
देखा जाए तो कांग्रेस विधायक कुशवाह का बीजेपी से कोई वास्ता नहीं रहा है, जब सिंधिया कांग्रेस में थे उस समय भी सिंधिया के कभी नुमाइंदे नहीं रहे। अब कांग्रेस विधायक द्वारा सिंधिया का सम्मान करने को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सिंधिया के सम्मान और आशीर्वाद लेने का का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
राजनीति के जानकारों के अनुसार, यह कदम सिंधिया और बीजेपी के प्रति कुशवाह की नजदीकियों को दर्शाता है। इस घटनाक्रम को लेकर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इधर, उनके कांग्रेस से बीजेपी में जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं।
इधर, राजनीतिक चर्चाओं के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने कहा कि कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने सांसद सिंधिया के सम्मान के चलते स्वागत कर पैर छूए होंगे। ऐसे में राजनीतिक मायने नहीं निकालें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक