भोपाल में दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- दोनों ने फांसी लगाई

भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की बस्ती में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूछताछ में परिजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal couple died under suspicious circumstances
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोग दोनों को गंभीर हालत में हमीदिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पूरा मामला टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती का है। 

अजय और दामिनी ने की थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि हरिजन बस्ती में 29 साल का अजय अपनी पत्नी दामिनी के साथ रहता था। अजय और दामिनी ने प्रेम विवाह किया था। पति- पत्नी को बीच अक्सर विवाद होता रहता था। गुरुवार की शाम को परिवार वाले पति-पत्नी को बेहोशी की हालत में लेकर हमीदिया अस्पताल आए थे। यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती की मौत की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अजय और दामिनी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में पुलिस ने घर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया है। इस दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होते रहता था। फिलहाल, पुलिस ने पति-पत्नी की संदिग्ध मौत को लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस परिजनों से आगे की पूछताछ करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Bhopal crime news भोपाल क्राइम न्यूज टीला जमालपुरा थाना पुलिस Husband and wife committed suicide पति पत्नी ने की आत्महत्या पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पति पत्नी की संदिग्ध मौत