BHOPAL. बिलासपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की एक फिर परेशानी बढ़ने वाली है। एक बार फिर मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे ने बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 ट्रेनों को कैंसिल करने फैसला लिया है। कैंसिल ट्रेनों में बिलासपुर से इंदौर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस शामिल है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल के इटारसी और खिरकिया स्टेशन से गुजरने वाली पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है।
नौरोजाबाद स्टेशन पर चलेगा काम
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर थर्ड रेलवे लाइन का काम होना है। नौरोजाबाद स्टेशन पर कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल की गई है। जानें ट्रेनें कब से कब तक कैंसिल रहे रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 नवंबर से 30 नवंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में लगाए गए अतिरिक्त कोच
यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन लगातार सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कई ट्रेनों में स्थाई और अस्थाई कोच बढ़ाए गए हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग और वेटिंग लिस्ट को कम करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल के इटारसी और खिरकिया स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में स्थायी रूप से तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच और शयनयान श्रेणी कोच जोड़े गये हैं।
कोच पोजीशन
पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में ट्रेन में अतिरिक्त कोच बढ़ने के बाद टोटल 23 कोच हो गए है। जिनमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 6 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 7 शयनयान श्रेणी (स्लीपर) कोच, 4 सामान्य कोच, 1 पेंट्री कार, 1 जेनरेटर कार, 1 पार्सल वैन और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
यात्रियों को मिलेगी राहत
पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगने के बाद टिकट की वेटिंग लिस्ट को कम करने और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा में मदद होगी। रेलवे के इस कदम से पुणे और दानापुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक