BHOPAL. भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है। त्योहार के लिए घरों या अपनों तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने देशभर में कई स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01207/01208 नागपुर -समस्तीपुर -नागपुर के बीच 3- 3 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी और भोपाल पर भोपाल स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 01207 नागपुर -समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर 2024 से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर स्टेशन से 10.40 बजे प्रस्थान कर, 15.45 बजे इटारसी और भोपाल 17.40 बजे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 21.30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01208 समस्तीपुर -नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर 2024 से 14 नबंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23.45 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन शुक्रवार को 23.50 बजे भोपाल, तीसरे दिन शनिवार को 01.55 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 7 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस तरह रहेगी कोच पोजिशन
इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित टोटल 18 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल जंक्शन, लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, कानपूर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट रहेगी पैसेंजर
जबलपुर मंडल के कछपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य का होना है। रेलवे ने इस कार्य के चलते 9 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का फैसला लिया है। यह पैसेंजर श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के बीच कैंसिल रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक