BHOPAL. राजधानी भोपाल में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा छोला मंदिर थाना क्षेत्र में नई मंडी के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक के पैर कट गए। वहीं टक्कर के बाद जीप चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कर तीनों के शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, तीनों में से एक युवक समीर की मां बीमार चल रही हैं। मां के मिलने के बाद बेटे के साथ दोनों दोस्त ऐशबाग के लिए निकले थे। इस दौरान नई मंडी के पास 80 फीट रोड पर ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार जीप ने बाइक से जा रहे युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया।
ऐशबाग में रहते थे तीनों दोस्त
छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार मृतकों में अलफैज पुत्र मो. वसीम (20साल), समीर पुत्र हनीफ खान (19साल) और समीर पुत्र नजाकत अली (18साल) ऐशबाग क्षेत्र में अली अहमद कॉलोनी में रह रहे थे। इसमें से समीर मूल रूप से लटेरी (विदिशा) का निवासी था। जो अहमद अली कॉलोनी ऐशबाग में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। परिवार करोंद में रह रहा है।
बीमार मां को देखकर लौट रहे थे तीनों दोस्त
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त समीर, अलफैज और समीर पुत्र नजाकत एक कंपनी में फर्नीचर का काम करते थे। फिलहाल उनका काम न्यू मार्केट में चल रहा था। तीनों दोस्त साथ में ईटखेड़ी में होने वाले इज्तिमा में श्रमदान के लिए भी गए थे। इसके बाद लौटते समय समीर पुत्र नजाकत अपने परिवार से मुलाकात करने के लिए करोंद चला गया। समीर अपने दोस्तों के साथ अपनी बीमार मां से मिलने पहुंचा था। इसके बाद तीनों दोस्त एक ही बाइक से ऐशबाग के लिए हो गए। इस दौरान नई मंडी के पास स्थित ब्रिज पास हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू दी है। हादसे के बाद फरार आरोपी चालक को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम कर तीनों के शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। इधर, जवान लड़कों की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक