भोपाल काटजू अस्पताल का अजीबोगरीब फरमान, इस्तेमाल हुए ग्लव्स दोबारा पहनें वार्ड बॉय

भोपाल के काटजू अस्पताल में नोडल ऑफिसर ने स्टाफ को इस्तेमाल हो चुके ग्लव्स दोबारा पहनने का आदेश दिया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे संक्रमण का खतरा बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने इसे मरीजों की सुरक्षा के लिए गैर-जिम्मेदाराना भी कहा।

author-image
Kaushiki
New Update
mp-bhopal-katju-hospital-used-gloves-order-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल के काटजू अस्पताल से मरीजों की सुरक्षा से जुड़ा एक बेहद अजीब और कंट्रोवर्सिअल आर्डर सामने आया है। इस आदेश ने हॉस्पिटल स्टाफ और आम जनता के बीच एक बड़ी चिंता पैदा कर दी है। अस्पताल की नोडल ऑफिसर डॉ. रचना दुबे ने नर्सिंग ऑफिसर, आया और वार्ड बॉय को ये इंस्ट्रक्शन दिया है।

इंस्ट्रक्शन में कहा गया है कि वे पहले से इस्तेमाल हो चुके ग्लव्स को दोबारा इस्तेमाल करना शुरू कर दें। ये सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के बिल्कुल खिलाफ है। इस अजीब आदेश के पीछे की वजह अस्पताल में सर्जिकल ग्लव्स की भारी कमी बताई गई है।

Dr. Kailash Nath Katju Hospital in Jawahar Chowk,Bhopal - Best Hospitals in  Bhopal - Justdial

सिर्फ इंटरनल जांच में ही नए ग्लव्स का यूज

डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल भोपाल के जरिए आदेश जारी किया गया है। इसमें यह साफ तौर पर कहा गया है कि सर्जिकल ग्लव्स का उपयोग सिर्फ मरीज के इंटरनल एग्जामिनेशन में ही किया जाए। नोडल ऑफिसर डॉ. रचना दुबे चाहती हैं कि सामान्य कामों में कर्मचारी पुराने या इस्तेमाल किए गए ग्लव्स का उपयोग करें।

भोपाल काटजू अस्पताल का यह आदेश स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा और मरीजों की देखभाल के लिए खतरा पैदा कर सकता है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने अभी तक आदेश पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वे इसे चेक करेंगे, फिर कुछ बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में राम मिल्क फूड एंड डेरी इंडस्ट्रीज के घी में जानवरों का अंश, 80 फीसदी तेल मिला

हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय

मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. सुदीप पाठक ने इस आदेश को बिल्कुल गलत और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। उन्होंने समझाया कि हेल्थ केयर वर्कर्स को सिर्फ आंतरिक जांच ही नहीं, बल्कि कई अन्य जरूरी कामों में भी ग्लव्स पहनना अनिवार्य होता है।

जानें क्यों है ग्लव्स जरूरी

डॉ. पाठक के मुताबिक, ड्रेसिंग, चर्म रोग से पीड़ित मरीजों को देखना जरूरी है। आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों का इलाज करते समय ग्लव्स जरूरी होते हैं। कैजुअल्टी में भर्ती मरीजों का इलाज करते समय भी ग्लव्स जरूरी होते हैं। इससे संक्रमण फैलने (healthy lifestyle) का खतरा कम होता है।

ये खबर भी पढ़ें...

आज नई दिल्ली-वाराणसी में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, इंदौर में करेंगे नवीन अस्पताल भवन का भूमिपूजन

बढ़ता है इन्फेक्शन का खतरा

उनका कहना है कि ऑपरेशन थिएटर से जुड़े कई अन्य कामों में भी ग्लव्स की जरूरत पड़ती है। यदि इस्तेमाल किए गए ग्लव्स पहने जाएंगे, तो क्रॉस-इन्फेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। यह आदेश अस्पताल की प्रेस्टीज और मरीजों के स्वास्थ्य (change in lifestyle) दोनों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।

gloves

क्यों जरूरी हैं डिस्पोजेबल ग्लव्स

भोपाल काटजू अस्पतालडिस्पोजेबल ग्लव्स (surgical gloves) हेल्थकेयर में इसलिए जरूरी होते हैं, क्योंकि ये मरीज और हेल्थ वर्कर दोनों के बीच जर्म्स और बीमारियों के सीधे संपर्क को रोकते हैं। 

एक बार इस्तेमाल करने के बाद, ग्लव्स (health safety) को तुरंत फेंक दिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक मरीज के बैक्टीरिया या वायरस दूसरे मरीज तक न पहुंच पाएं। यह डिफेंस  कर्ल अस्पताल में इन्फेक्शन कण्ट्रोल का सबसे पहला और जरूरी कदम होता है।

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल एम्स डॉक्टर सुसाइड अटेम्प्ट केस: आखिर कौन सा सीरियस मिसकंडक्ट किया था डॉ. रश्मि वर्मा ने

अपनी ही सरकार पर बरसीं एमपी की विधायक उमा देवी खटीक, दो मंत्रियों की कर दी शिकायत

डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल भोपाल change in lifestyle नर्सिंग ऑफिसर healthy lifestyle surgical gloves health safety
Advertisment