मां शारदा के धाम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, मैहर स्टेशन पर 5 मिनट ठहरेंगी ये ट्रेनें

नवरात्रि में मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। नवरात्रि मेले को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज दिया है। जानें कौन-कौन सी ट्रेन मैहर में ठहरेंगी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Maihar Railway Station 28 trains 5 minutes temporary stoppage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. शारदीय नवरात्रि में नवरात्रि में मां शारदा के धाम मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और सुविधाओं ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है।

मैहर में 5 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज

पश्चिम मध्य रेलवे के मैहर रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों दिशाओं से 14 जोड़ी ट्रेनों को 5 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज रहेगा। इन ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है।

दरअसल, नवरात्रि मेले में मां शारदा के धाम मैहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्रि में मैहर आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। 

मैहर में 5 मिनट के लिए ठहरेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एटीटी)-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एटीटी)-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22971/22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एटीटी) -गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 

एलटीटी-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (एक तरफा) चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार है...

गाड़ी संख्या 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 16:45 बजे निकलकर अगले दिन गुरुवार को भुसावल में 00:45 बजे, खंडवा 3 बजे, इटारसी 5 बजे, जबलपुर 8: 20 बजे, कटनी 10:05 बजे, सतना 11:50 बजे होकर गुजरेगी। यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी 15:38 बजे और तीसरे दिन सुबह 07:45 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन की कोच पोजिशन और स्टॉपेज

इस स्पेशल ट्रेन में 10 स्पीलर, 8 सामान्य और 1 एसआरएलडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, खंडवा इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड सीतामढ़ी जंक्शन एवं बैरगनियां स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से इन सभी ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही स्पेशल ट्रेन के ठहराव के विस्तृत समय-सारणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज भोपाल न्यूज railway news Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज नवरात्रि मैहर भोपाल रेल मंडल पश्चिम मध्य रेल मैहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज Maihar Railway Station मैहर के लिए ट्रेन