फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, 6 ट्रेनें कैंसिल, 2 का रूट डायवर्ट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने बीना-कटनी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Many trains canceled due to work at Patharia Railway Station
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. अगर आप बीना-कटनी रेल रूट की ट्रेनों में यात्रा करने वाले है या यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी खबर है। इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने बीना-कटनी रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled) करने फैसला लिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Route Diverted) किए हैं। रेलवे ने यह फैसला जबलपुर मंडल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण के चलते होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग के कार्य चलते लिया है।

पथरिया रेलवे स्टेशन पर चल रहा काम

दरअसल, अधोसंरचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों कई ट्रेनों को निरस्त और कुछ के रूट डायवर्ट किए हैं। साथ ही एनआई कार्य के दौरान पथरिया रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव नहीं रहेगा।

रेल्वे ने 6 ट्रेनों को किया कैंसिल

  1. गाड़ी संख्या 06603 - बीना से कटनी मुड़वारा (1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक कैंसिल)
  2. गाड़ी संख्या 06604 - कटनी मुड़वारा से बीना (1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक कैंसिल)
  3. गाड़ी संख्या 01885 - बीना से दमोह (30 नवंबर से 7 दिसंबर तक कैंसिल)
  4. गाड़ी संख्या 01886 - दमोह से बीना (1 से 8 दिसंबर तक कैंसिल)
  5. गाड़ी संख्या 18235 - भोपाल से बिलासपुर एक्सप्रेस (3 से 7 दिसंबर तक कैंसिल)
  6. गाड़ी संख्या 18236 - बिलासपुर से भोपाल एक्सप्रेस (1 से 5 दिसंबर तक कैंसिल)

ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

  • गाड़ी संख्या 11466 - जबलपुर से वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस (2 और 6 दिसंबर 2024 को रूट डायवर्ट, यह ट्रेन जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।)
  • गाड़ी संख्या 11465 - वेरावल से जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (30 नवंबर और 2 दिसंबर 2024 को रूट डायवर्ट, यह ट्रेन भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।)

    1 से 7 दिसंबर पथरिया में नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें

    • गाड़ी संख्या 18477/18478 - पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 12185/12186 - रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 22181/22182 - जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 22161/22162 - भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 11703/11704 - रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 11071/11072 - एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 22911/22912 - इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप)
    • गाड़ी संख्या 13025/13026 - हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (दोनों दिशाओं में 01-01 ट्रिप)

    इन ट्रेनों का पथरिया में 1 से 7 दिसंबर के दौरान कोई स्टॉप नहीं होगा।

    रेलवे ने यात्रियों ने किया अनुरोध

    रेलवे ने असुविधा को लेकर खेद जताते हुए यात्रियों ने अनुरोध किया है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद यात्रा प्रारंभ करें।

    thesootr links

    द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

    मध्य प्रदेश railway news कई ट्रेनें कैंसिल भोपाल रेल मंडल भोपाल न्यूज इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग का काम भोपाल रेलवे न्यूज पथरिया रेलवे स्टेशन रेलवे न्यूज जबलपुर रेलवे न्यूज Bhopal Railway News पश्चिम मध्य रेल