मामा ने ली 3 साल की भांजी की जान, मां के सामने चाकू से रेता मासूम का गला, जानें पूरी वारदात

भोपाल में एक मामा ने अपनी मासूम भांजी की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घर वालों के तानों से परेशान था।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal maternal uncle murdered his niece
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मामा ने अपनी तीन साल की मासूम भांजी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बेरोजगारी को लेकर घर वालों के तानों से परेशान युवक ने अपना गुस्सा भांजी पर उतारा। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

यह सनसनीखेज वारदात भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र की है। यहां रहने वाले रुमेजा नाम की बच्ची अपनी मां के साथ रविवार को नानी के आई हुई थी। रविवार की रात को भांजी रुमेजा ने अपने मामा फराज से कुछ सामान दिलाने के लिए जिद कर रही थी, इधर घर के लोग फराज को तरीके से रहने और नौकरी करने की समझाइश दे रहे थे। इस दौरान गुस्साए फराज ने अंदर से चाकू लाया और देखते ही देखते मासूम बच्ची के गले पर चला दिया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

बेटी का गला काटा गया तब मां भी वहां मौजूद थी। इसके बाद किसी तरह परिजन ने बच्ची को युवक के चुंगल से छुड़ाया और निजी अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत खून बह चुका था। बच्ची को देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बंद किए गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजन के मुताबिक आरोपी पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

डिप्रेशन में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार आरोपी फराज बीएससी ग्रेजुएट है। साथ ही PGDCA भी किया है। बेरोजगार होने के कारण फराज डिप्रेशन का शिकार हो गया था। जानकारी के अनुसार, परिवार वाले बेरोजगार होने की वजह से ताना मारते थे। इसी दौरान उसने अपनी बच्ची की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Bhopal crime news भोपाल क्राइम न्यूज मामा ने ली भांजी की जान maternal uncle killed niece भोपाल में बच्ची की हत्या चाकू से काटा भांजी का गला मामा ने की भांजी की हत्या