अब सफर होगा आसान, 650 ट्रेनों में जुड़ेंगे 1000 से ज्यादा सामान्य कोच

भारतीय रेलवे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे के बेड़े में सामान्य श्रेणी के 583 कोच शामिल हुए है। साथ ही नवंबर के बाद करीब 650 नियमित ट्रेनों में 1000 से ज्यादा सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal More than 1000 general coaches will be added to 650 regular trains

BHOPAL. भारतीय रेल अपने यात्रियों की सहूलियत और सुखद यात्रा को लेकर लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार को गति दे रहा है। इसके साथ रेलवे ने फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे ने बीते तीन महीने में में कई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (general class coach) के 600 नए अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी जनरल कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। अब नवंबर के बाद करीब साढ़े 600 नियमित ट्रेनों में ऐसे एक हजार से ज्यादा कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोचों से हर करीब एक लाख यात्री का फायदा हो रहा है। अब बड़ी संख्या में सामान्य कोच को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार सर्वोच्च प्राथमिकता

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों की नई सुविधाओं को लेकर जानकारी दी है। कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे लगातार कार्य कर रहा है। इसके तहत जुलाई से अक्टूबर तीन महीने में 583 नए जनरल कोच का निर्माण किया गया। इन कोचों को नियमित 229 ट्रेनों में जोड़ा गया है। ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों का सफर आसान हुआ है। साथ ही हर दिन अतिरिक्त यात्रियों की यात्रा सुखद हो रही है।

एक हजार से ज्यादा नए सामान्य कोच होंगे तैयार

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने आगे योजनाओं को लेकर बताया कि बताया कि नवंबर तक सामान्य श्रेणी के एक हजार से ज्यादा नए कोच तैयार होंगे। ये नए कोट जल्द रेलवे के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इन कोचों को नियमित 647 ट्रेनों में लगाया जाएगा। इन कोच के ट्रेनों में लगने से रोजाना करीब 1 लाख अतिरिक्त यात्री सफर का लाभ उठा पाएंगे।

सामान्य कोच के यात्रियों का सफर होगा आसान

कार्यकारी निदेशक ने आगे बताया कि सामान्य कोच से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए जनरल कोच का निर्माण तेजी से किया रहा है। अगले दो साल में रेलवे के बेड़े में गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जनरल कोच शामिल होंगे। इनमें छह हजार से ज्यादा सामान्य कोच और बाकी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नॉन एसी कोचों के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पाएंगे।

LHB डिजाइन के नए जनरल कोच

रेलवे के बेड़े में शामिल नए जनरल कोच LHB डिजाइन के होंगे। इन डिब्बों से सफर आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सुरक्षित बनाने में भी मदद करेगी। पारंपरिक आईसीएफ रेल बोगी के मुकाबले ये नए LHB कोच हल्के और बेहद मजबूत हैं। हादसे की स्थिति में इन बोगियों को नुकसान कम होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश भोपाल रेल मंडल MP News ट्रेनों में जुड़े सामान्य कोच भारतीय रेलवे न्यूज भोपाल रेलवे न्यूज Bhopal News भारतीय रेलवे बोर्ड भारतीय रेलवे general coach