ASI की दरिंदगी से आई निर्भया की याद, पत्नी-साली को 21 बार मारे चाकू

भोपाल में दो महिलाओं की हत्या के मामले में निर्भया जैसी दरिंदगी सामने आई है। आरोपी एएसआई ने पत्नी और साली पर चाकू से कई बार वार किये थे। इस हमले के बाद दोनों की मौत हो गई थी। अब दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal murder case of 2 women brutality like Nirbhaya

भोपाल डबल मर्डर केस Photograph: (bhopal।)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल में कुछ पहले हुए दिल दहला देने वाले खादी-ग्रामोद्योग विभाग की वित्त लेखाधिकारी और उनकी बड़ी बहन के मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि एएसआई योगेश मरावी ने पत्नी और साली के साथ दिल्ली निर्भया कांड जैसी दरिंदगी की थी। दोनों पर चाकुओं से कई बार वार किए गए थे। पत्नी के प्राइवेट पार्ट के बायीं ओर गहरा जख्म मिला है। साली के साथ भी हैवानियत की गई थी।

जानें क्या है पूरा मामला

यह सनसनीखेज वारदात भोपाल में 3 दिसंबर को सामने आई थी। यहां ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) योगेश मरावी ने अलग रह रही पत्नी विनीता (35 साल) और वित्त लेखाधिकारी (साली) मेघा उइके (30 साल) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों की हत्या कर थी। दोनों के लहूलुहान शव फ्लैट में मिले थे। मामले में भोपाल पुलिस से सूचना मिलने के बाद 3 दिसंबर को ही मंडला पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में दोनों महिलाओं के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

दोनों महिलाओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गुस्साए योगेश मरावी ने पूरी दरिंदगी के साथ पत्नी विनीता और साली मेघा की हत्या की थी। दोनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार किए गए थे। साली के पेट और कमर चाकू से वार किए गए। इतना ही नहीं जीजा योगेश ने साली के प्राइवेट पार्ट के बेहद पास भी चाकू मारा था। मेघा पर टोटल 14 वार किए गए थे, वहीं पत्नी विनीता के प्राइवेट पार्ट के बायीं तरफ गहरा घाव मिला है। विनीता के शरीर पर 7 घाव मिले हैं। पत्नी के कमर, पेट, बाएं हाथ के अंगूठे पर चाकू से वार किया गया था।

वारदात को अंजाम ने मंडला भागा था योगेश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंडला पुलिस का एएसआई योगेश मरावी 3 दिसंबर को किराए की कार से मंडला से भोपाल पहुंचा था। जिसके बाद उसने पत्नी और साली की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह मंडला भाग गया था। उसने पत्नी विनिता की पहचान वाले एक पुलिसकर्मी की भी हत्या करने की प्लानिंग की थी। इस बीच 3 दिसंबर की शाम को ही नैनपुर थाना की पिंडरई चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। योगेश मंडला जिले में एएसआई के पद पर था। विनीता पति योगेश से अलग होकर बहन मेघा उइके के साथ भोपाल में किराए के फ्लैट में रहती थीं। पति और पत्नी के बीच पिछले पांच साल से विवाद चल रहा था।

एसआई की हत्या की भी प्लानिंग

आरोपी योगेश ने पत्नी विनीता की पहचान वाले एसआई को मारने के बाद आत्महत्या करने का प्लानिंग की थी। मामले में पुलिस ने योगेश के साथ भोपाल आए कार ड्राइवर के भी बयान दर्ज किए थे। जिससे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी योगेश और ड्राइवर ने रास्ते में एक ढाबे में खाना खाया था, इस दौरान योगेश ने ढाबे में बैठकर सुसाइड नोट लिखा था। इसको लेकर ड्राइवर ने अपने को मालिक को सूचना दी थी।

मैं विनीता को छोड़ना नहीं चाहता था लेकिन....

पुलिस की पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि वह पत्नी विनीता को साथ रखना चाहता था, वह विनीता को छोड़ना नहीं चाहता था। लेकिन इसकी बहन मेघा उसे कंट्रोल करती थी। पत्नी के साथ के लिए उसके हरसंभव कोशिश की लेकिन वह साथ रहने को तैयार नहीं हुई, इस बीच विनीता ने ही तलाक के कागज तैयार कराए थे और नोटिस भेजा। वह सब कुछ मेघा के कहने के अनुसार कर रही थी।

मेघा करती थी विनीता का ब्रेन वॉश

आरोपी योगेश ने बताया कि मैंने विनीता की हर गलती को माफ किया। लेकिन साली मेघा लगातार अपनी बड़ी बहन का ब्रेन वॉश कर रही थी। वह फोन से बात भी नहीं करने देती थी। मेघा ने पति पत्नी के के बीच आकर लाइफ में सब कुछ खराब कर दिया था। आरोपी योगेश ने हत्या के कारणों को लेकर पुलिस को बताया कि चार साल पहले विनीता बगैर बताए एक अन्य शख्स के साथ चली गई थी। वह उसे साथ में रखने को राजी था लेकिन विनीता नहीं मान रही थी। इसके बाद हत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा। मैं विनीता के संपर्क वाले शख्स की भी हत्या करने खुदकुशी करने वाला था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज मध्य प्रदेश हत्या मंडला न्यूज पोस्टमार्टम रिपोर्ट भोपाल क्राइम न्यूज भोपाल डबल मर्डर केस एएसआई योगेश मरावी निर्भया जैसी दरिंदगी