रेलवे ट्रैक के पास बोरी में बंद मिली नवजात, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने निकाला

भोपाल में नवजात बच्ची के रेलवे ट्रैक के पास मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची रेलवे ट्रैक के पास बोरी में बंद मिली है। लोगों ने रोने की आवाज सुनकर उसे बोरी से बाहर निकाला। पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Newborn baby girl found near Aishbagh railway track
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में 2 दिन की नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। यह बच्ची रेलवे ट्रैक के पास बोरी में बंद मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और बोरी को खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।

जानें पूरा मामला

पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के बाग उमराव दूल्हा इलाके का है। यहां बुधवार की सुबह रेलवे लाइन के पास बोरी में बंद नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी और आसपास देखा तो पीले कलर की बोरी में हिलते हुए देखा। फिर इस बोरी को खोलकर देखा, तो सभी हैरान रह गए। लोगों ने बच्ची को बोरी से बाहर निकाला। लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ऐशबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को कस्टडी में लिया। पुलिस ने बच्ची को कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती किया है।

बच्ची पूरी तरह स्वस्थ

कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसकी नाल भी नहीं कटी है। डॉक्टरों की टीम बच्ची की निगरानी कर रही हैं। वह एक-दो दिन बच्ची है।

मामले में जांच में जुटी पुलिस

मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया बाग उमराव दूल्हा में रेलवे लाइन के पास नवजात बच्ची मिली है। इस क्षेत्र में स्लम एरिया है। बच्ची के माता-पिता की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों ने जब बच्ची को देखा उससे पहले ही उसे वहां छोड़ा गया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले में अस्पतालों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने हाल ही में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं का रिकॉर्ड मांगा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज MP News Bhopal News Kamla Nehru Hospital Bhopal कमला नेहरू अस्पताल भोपाल ऐशबाग थाना पुलिस एमपी न्यूज बोरी में बंद मिली नवजात Newborn baby girl नवजात बच्ची