/sootr/media/media_files/2024/11/10/GDpFM5ZK1RBfLGapGlie.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में अतिशेष शिक्षक यानी सरप्लस टीचर्स पर सरकार मेहरबान हो गई है। अब छूटे हुए अतिशेष शिक्षकों (surplus teacher) को स्कूल शिक्षा विभाग ने आवेदन करने के लिए एक और मौका दे दिया है। ये टीचर्स 12 नवंबर तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
15 हजार अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग
दरअसल, खाली पदों वाले स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कर पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इनमें 15 हजार अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। इसमें से 10 हजार टीचर्स चयनित स्कूलों में कार्यभार संभाल चुके हैं, लेकिन पांच हजार अतिशेष शिक्षक अभी भी बाकी रह गए है। समायोजन की प्रक्रिया से वंचित इन टीचर्स के आवेदनों को स्कूल शिक्षा विभाग फिर से निराकरण करेगा। इसको लेकर टीचर्स से दावा-आपत्ति मांगी गई थी। इसमें से 500 अतिशेष शिक्षकों के आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया था। इसके लिए विभाग ने छूटे हुए शिक्षकों को आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया है।
12 नवंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन
अतिशेष शिक्षक जो छूट गए थे वे 12 नवंबर तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अतिशेष शिक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित आवेदनों का समाधान होने के बाद विमर्श पोर्टल पर संबंधित शिक्षकों के आवेदन की स्थिति को दर्ज किया गया है। इसके बावजूद, कई अतिशेष शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश 11 अक्टूबर के बाद जारी किए गए, जिससे उन्हें अपने आवेदन प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिल सका।
डीईओ 19 नवंबर तक करेंगे समाधान
इस कारण उन शिक्षकों को उनके स्थानांतरण से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है। इन मामलों का समाधान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा 19 नवंबर तक किया जाएगा और इसे विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक