BHOPAL. मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के एक्स पर पोस्ट वीडियो पर सियासी घमासान मच गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसे उन्होंने मोहन सरकार के संदर्भ में बताया है। मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने इस वीडियो को झारखंड के संबंध में होना बताया है। साथ ही इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स बताया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार क्या कहा...
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा कि मोहन सरकार की बखिया उधेड़ते हुए शिवराज सिंह चौहान जी! आपने तो अपनी ही सरकार के काले कारनामों के धागे खोल दिए! आपने जो कहा वो सब बातें केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की हैं। पेपर लीक कांड किससे छुपा है! NEET, NET, व्यापमं और पटवारी के पेपर लीक कांड में दलालों ने सांठ-गांठ के साथ खूब पैसा कमाया ! @ChouhanShivraj जी आपने तो गाना भी गा दिया ‘पैसे से क्या क्या तुम यहां खरीदोगे!’ जो खामियां आपने बखानी है, वो #मोदी सरकार और #MP की #मोहन सरकार में गले-गले तक भरी है!
बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
मामले में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि इंडी गठबंधन वाली झारखंड सरकार के काले कारमानों को छिपाने और मध्य प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश में उमंग सिंघार ने ‘डर्टी’ और ‘फेक’ पॉलिटिक्स का फिर परिचय दिया है। पोस्ट किया गया वीडियो झारखंड के काले कारमानों की कलई खोलने का है, जिस पर कांग्रेसी नेता बिलबिलाते हुए झूठ फैला रहे हैं।
आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा कि उमंग सिंघार जी, कम से कम अपने पद की गरिमा तो रख लेते…आपको भूलना नहीं चाहिए कि इस प्रकार के भ्रामक, झूठे और एडिटेड वीडियो चलाने के लिए आप पर कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। सही और पूरा वीडियो संलग्न है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें