PCC चीफ पटवारी ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, उठाया ये मामला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गोवर्धन पूजा पर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रदेश में बेसहारा गोवंश का मामला उठाया है। पटवारी ने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वाले बीजेपी नेताओं को बेसहारा गोवंश की फिक्र नहीं क्या है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal PCC Chief Jitu Patwari wrote a letter to CM Mohan Yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर आवारा मवेशियों का मुद्दा उठाया। पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा गाय के नाम पर वोट मांगने वाले बीजेपी नेताओं को बेसहारा गोवंश की क्या फिक्र नहीं है। कोई ठोस योजना नहीं होने की वजह से प्रदेश भर में साढ़े आठ लाख से ज्यादा आवारा पशु सड़क पर दुर्घटना की वजह बन रहे हैं। साथ ही किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पटवारी ने कहा है कि सरकार को इसको लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

सड़क पर बेसहारा घूम रहे गोवंश

सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में जीतू पटवारी ने कहा कि गोवर्धन पूजा के शुभ-पावन प्रसंग पर पशुपालक अपने गोधन का श्रृंगार कर पूजन कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश भर में हजारों गोवंश ऐसे भी हैं, जिन्हें सड़क पर बेसहारा घूम रहे हैं। इन्हें न तो चारा मिल रहा है न रहने के लिए गोशाला है। क्या गाय के नाम पर चुनाव में वोट मांगने वाले बीजेपी नेताओं को इन गोवंश की फिक्र नहीं है?

उज्जैन की सड़कों पर घूम रहे गोवंश

जीतू पटवारी ने लिखा कि आज ही गोवर्धन पूजा के पवित्र अवसर पर पब्लिक डोमेन में एक मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें यह प्रामाणिक रूप से बताया गया है कि आपके उज्जैन में सड़कों पर गोवंश झुंड बैठा रहता है। उज्जैन-आगर रोड पर 4 स्थानों पर जैसे रोड ही गोशाला बन गई है। इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह गोवंश कब से यहां हैं? इनके मालिक कौन हैं? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

आपके गृह जिले का ये हाल

पटवारी ने उज्जैन की कई स्थानों पर झुंड में गोवंश के बैठने का मामला उठाते हुए लिखा कि समस्या की जमीनी पड़ताल के लिए एनएच 552 पर सफर भी किया गया। घट्टिया के नए बस स्टैंड पर 130 से ज्यादा गोवंश बेतरतीब बैठे मिले हैं। इसके बाद शाम घौंसला के आगर-महिदपुर को जोड़ने वाली वाली रोड पर करीब 120 गोवंश डिवाइडर की तरह बैठे दिखाई दिए। शाम को पालखेड़ी में भी गोवंश डिवाइडर पर बैठा दिखाई दिया! लौटते समय शाम 6 बजे भी निपानिया गोयल में मवेशी मुख्य मार्ग पर बैठे थे।

पटवारी ने कहा कि यह आपके गृह जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों के ये हालात हैं इसीलिए इनका खास तौर पर उल्लेख किया है। साथ ही यह भी बताया कि ऐसी ही स्थिति मध्य प्रदेश के कई जिलों में है। सड़कों और कृषि क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं से कई गंभीर समस्या सामने आ रही हैं।

गोवंश पालकों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, पालन-पोषण का खर्च उठाएगी सरकार

आवारा मवेशी बन रहे हादसे का कारण

मध्य प्रदेश साढ़े आठ लाख आवारा मवेशी हैं, जो सड़क हादसे और जाम का कारण बन रहे हैं। जबलपुर हाई कोर्ट ने हाल ही में सरकार से रोड पर आवारा गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है। क्योंकि इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में गोवंशों की भी मौत हो चुकी है।

किसानों को भी हो रहा नुकसान

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पीसीसी चीफ पटवारी ने यह भी कहा है कि मोहन भैया... आवार मवेशियों के कारण कृषि पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। किसान का कहना है कि गोवंश उनके खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई किसान अब रबी की जगह केवल एक ही फसल लगाने का फैसला ले रहे हैं।  साथ फसल की रक्षा के लिए रातभर रखवाली करने को मजबूर हैं।

खतरे में गोवंश

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि समस्या के समाधान को लेकर सरकार लापरवाह बनी हुई है। फोटो और वीडियो में गौसेवा हो रही है। गौसेवा के जरिए मीडिया में सुर्खियां लेने में आप हमेशा आगे रहते हैं लेकिन जमीनी कुछ और ही है। प्रदेश में गोवंश खतरे में हैं। पटवारी ने सीएम मोहन से आग्रह किया कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज MP News CM Mohan Yadav Bhopal News मध्य प्रदेश PPC Chief Jitu Patwari गोवर्धन पूजा एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव पीसीसी चीफ जीतू पटवारी