धनतेरस पर किसानों के खातों आएगी सम्मान निधि , PM मोदी करेंगे ट्रांसफर

दीपावली से पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 81 लाख किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मंदसौर में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्चुअली किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal PM Modi will transfer Samman Nidhi to the accounts of 81 lakh farmers news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के किसानों की दीपावली और भी रोशन होने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के मोहन यादव सरकार किसानों को बड़ा गिफ्ट देकर दीपावली की खुशी दोगुनी करने जा रही है। कल धनतेरस 29 अक्टूबर को प्रदेश के 81 लाख किसानों के बैंक खाते में एक हजार 624 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी। इसी तरह दिवाली से पहले मोहन यादव सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से वर्चुअल किसानों के खातों ने यह राशि डालेंगे।

81 लाख किसानों को बड़ा तोहफा

किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त देने की तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त कल 29 अक्टूबर धनतेरस पर दी जाएगी। केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई है। इस योजना में प्रदेश के किसानों को सालाना में 12 हजार रुपए दिए जाते है। लिहाजा, मोहन यादव सरकार दीपावली से पहले किसानों के घर रोशन करने जा रही है।

पीएम मोदी जारी करेंगे सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से यह राशि वर्चुअली ट्रांसफर करेंगे। मध्य प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में एक हजार 624 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि डाली जाएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी करेंगे।

मंदसौर से राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन 

धनतेरस के दिन यानि की 29 अक्टूबर को मंदसौर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। इस दौरान किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि डाली जाएगी। प्रदेश के किसानों की दी जाने वाली दूसरी किस्त है। पहली किस्त 5 जुलाई को दी गई थी। वहीं पीएम मोदी ने अक्टूबर में किसानों के किसान सम्मान निधि योजना की खाते में 18वीं किस्त डाली थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव पीएम मोदी मध्य प्रदेश मंदसौर धनतेरस दीपावली किसान सम्मान निधि pm modi