हिंदुओं से ही करें दीपावली की खरीदी, बजरंग दल के पोस्टर पर सियासी बवाल

दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक है, लोग जमकर खरीदी कर रहे हैं। इस बीच भोपाल में बजरंग दल ने हिंदुओं से अपील की है कि वो सिर्फ हिंदुओं से ही सामान खरीदें। अब इस अपील के पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal Politics over Bajrang Dal poster
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देशभर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। त्योहार की खुशियों के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के हिंदुओं से अपील वाले पोस्टर पर सियासी बवाल मच गया है। बजरंग दल ने अपनों से ही दीपावली की खरीदी करने की अपील की है। इसको लेकर शहर में ‘अपना त्योहार, अपनो से व्यवहार’ के बड़े- बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। अब इस तरह पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी और बजरंग दल पर हमला बोला है। साथ ही इसे शर्मनाक बताया है। साथ ही सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

बजरंग दल ने लगाए बड़े-बड़े पोस्टर

भोपाल में बजरंग दल ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कहा है कि दीपावली का सामान सिर्फ  हिंदुओं से खरीदें। साथ ही अन्य धर्म के लोगों से खरीदी नहीं करने की अपील की है। पोस्टर में लिखा है कि अपना त्योहार, अपनो से व्यवहार... साथ ही आगे लिखा है कि दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें। विहिप के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली सनातन धर्म के लोगों का बड़ा पर्व है। हर हिंदू के घर में दीपावली मने इसलिए हिंदुओं से ही सामान की खरीदी करें।

लैंड और लव जिहाद करने वालों के हर पाप का हिसाब होगा : सीएम मोहन यादव

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

हिंदुओं से ही सामान खरीदने की अपील वाले पोस्टर को कांग्रेस ने शर्मनाक और घटिया बताया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने सरकार से इस तरह के पोस्टर लगाने वाले खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अवनीश बुंदेला ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। सब्जी, फूल का व्यापार करने वाले ज्यादातर दूसरे धर्म के लोग हैं, तो क्या ऐसे में भगवान को फूल चढ़ाना बंद कर दें? यह घटिया सोच का परिणाम है।

कांग्रेस सनातन विरोधियों के साथ

पोस्टर को शर्मनाक बताए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उसे सनातन विरोधियों का समर्थक बताया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस सनातन के खिलाफ बोलने वालों के साथ खड़ी है। सामाजिक संगठनों द्वारा इस तरह की अपील की जाना स्वाभाविक है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी मध्य प्रदेश बजरंग दल दीपावली दीपावली 2024 पोस्टर पर बवाल