/sootr/media/media_files/2024/12/04/alrJRlPJvDXwalRH51l5.jpg)
BHOPAL. बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भारत में हिंदू समाज आक्रोश में हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा और अत्याचार की घटनाओं के विरोध में मध्य प्रदेश के कई शहरों में सकल हिंदू समाज, हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सकड़ों पर उतरकर बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर इंदौर में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई, इस रैली में सनातन हिंदू समाज के लाखों लोग जुटे नजर आए, इस दौरान लोगों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का जमकर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा हैं, वो ठीक नहीं है। वहां हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज में गुस्सा है।
इंदौर में RSS ने निकाली आक्रोश रैली
इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में ढाई लाख से लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। रैली में साधु-संत भी शामिल हुए। साथ ही इंदौर में सकल हिंदू समाज ने रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन कलेक्टर आशीष सिंह को सौंपा। इधर, पूर्व मंत्री और महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि सनातनी देशभक्त हिंदू समाज ने संदेश दिया है कि जिहादियों मर्यादा में रहो। नहीं तो ईंट से ईंट बजाना भारत जानता है।
भारत माता चौराहे पर विरोध प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में सकल हिंदू समाज ने रैली निकालकर विरोध जताया। भोपाल में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर भारत माता चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया है। भोपाल में प्रदर्शनकारी स्लोगन लिए धरनास्थल पर पहुंचे। टीला जमालपुरा क्षेत्र में दुकानें बंद करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
हाथों में भगवा झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सनातन हिंदू समाज प्रदेश में हर जगह आंदोलित है। हरदा में सकल हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाल अपना गुस्सा जताया। हरदा के खिरकिया, टिमरनी और सिराली में भी विरोध में आक्रोश रैली निकाली। लोगों ने हाथों में भगवा झंडा लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया।ॉ
सनातन चेतना मंच ने रैली निकालकर जताया विरोध
छिंदवाड़ा में सनातन चेतना मंच ने रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और सकल हिंदू समाज शामिल हुआ। सभी ने विशाल धरना प्रदर्शन कर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का विरोध किया। सभी ने सरकार से अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की है। सनातन चेतना मंच ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे सामूहिक अत्याचार बढ़ रहा है, हिंदुओं का नरसंहार, हत्या, रेप की घटनाएं हो रही है।
सड़क पर उतरा सर्व हिंदू समाज
उज्जैन में सर्व हिंदू समाज ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। हिंदू संगठनों ने सामाजिक न्याय परिसर से आक्रोश रैली निकाली है। हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियां हिंदुओं के साथ बढ़ती घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनकर सब देख रही है। इसके कारण हिंदू का आक्रोश बढ़ते जा रहा है।
जबलपुर में भी धरना प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में कई शहरों में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। जबलपुर में भी हिंदुओं का गुस्सा देखने को मिला। यहां मालवीय चौक में विशाल धरना प्रदर्शन शुरू किया है। सनातन चेतना मंच के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक