/sootr/media/media_files/AU7Ft97spNhWuzjhcyHq.jpg)
BHOPAL. रेल यात्रियों की एक बार फिर दिक्कत बढ़ने वाली है। रेल प्रशासन ने रेल सुधार कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे के अलग-अलग सेक्शन में ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों को कैंसिल किया है।
जयपुर मंडल में होगा ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कनकपुरा-धान्क्या-बोबास खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य होना है। इसके चलते रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली 5 ट्रेनों को निरस्त और आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।
1. गाड़ी संख्या 14813 (जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28.09.2024 और 29.09.2024 को कैंसिल रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14814 (भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29.09.2024 और 30.09.2024 को कैंसिल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12181 (जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस) 28.09.2024 को सांगानेर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12182 (अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस) 29.09.2024 को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और अजमेर-सांगानेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 19712 (भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस) 28.09.2024 को फुलेरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और फुलेरा-जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
ट्रेन कैंसिल होने की डेट में बदलाव
बता दें कि दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। वारंगल, काजीपेट और हसनपर्थी रोड स्टेशनों के बीच चार रेल लाइनों के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से अब चेंज की गई डेट 01/10/2024, और 04/10/2024 को कैंसिल रहेगी। इस ट्रेन को पहले पूर्व में अन्य डेट में कैंसिल करने सूचना जारी की गई थी।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें