BHOPAL. मध्य प्रदेश के खिरकिया के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के खिरकिया स्टेशन पर 21 जुलाई से अगले 5 ट्रेनों का हॉल्ट दिया है। ट्रेनों का 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव छह महीने के लिए दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री डीडी उइके करेंगे हाल्ट का शुभारंभ
21 जुलाई रविवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके खिरकिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के 15:15 बजे पहुंचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना करेंगे। रेलवे अधिकारियों की माने तो रेलवे ने यह प्रयोग यात्रियों की मांग को देखते हुए किया है।
खिरकिया स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव
1. गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 8 बजे पहुंचकर 8 बजकर 2 मिनट पर रवाना होगी।
2. गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुंचकर 15:17 बजे रवाना होगी।
3. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 10:26 बजे पहुंचकर 10:28 बजे रवाना होगी।
4. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 14:35 बजे पहुंचकर 14:37 बजे रवाना होगी।
5. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 23:05 बजे पहुंचकर 23:07 बजे रवाना होगी।