यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने इस ट्रेन में बढ़ाए स्लीपर-जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। रेलवे ने पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच और सामान्य श्रेणी कोच स्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Railway installed sleeper and general coaches Pune Danapur Express
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। अब रेलवे ने गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस की कोच व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने एक्सप्रेस में स्लीपर कोच और एक सामान्य कोच को स्थाई रूप से बढ़ाने का फैसला किया है। यह एक्सप्रेस भोपाल मंडल के इटारसी और खिरकिया स्टेशन से होकर गुजरती है।

स्लीपर और सामान्य कोच बढ़ाए

बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा लगातार बदलाव किया जा रहा है। यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए बड़े बदलाव भी किए जा रहे हैं। वेटिंग टिकट और यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल प्रशासन ने अब तक कई ट्रेनों में स्थाई और अस्थाई कोच बढ़ाए हैं। अब रेलवे ने भोपाल मंडल के इटारसी और खिरकिया स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में स्लीपर कोच और सामान्य श्रेणी कोच स्थाई रूप से बढ़ाए हैं।  रेलवे ने कोच संयोजन में बदवाल का फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया है।

इस तरह रहेगी कोच पोजिशन

नए कोच संयोजन के अनुसार, अब इस पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में कुल 23 कोच होंगे, जिनमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 7 शयनयान श्रेणी कोच, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 पेंट्री कार, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी और 2 पार्सल वैन शामिल होंगे। यह बदलाव यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। रेलवे प्रशासन का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

भीड़ को देखते हुए रेलवे का अहम कदम

दरअसल, फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है, जिससे आरक्षित कोच में सीट मिलने में समस्याएं आती हैं। ऐसे में यात्रियों को जनरल कोच की ओर रुख करना पड़ता है, जहां अत्यधिक भीड़ और असुविधाएं होती हैं। कई बार तो यात्री टॉयलेट में भी सफर करने को मजबूर हो जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्लीपर और जनरल कोच बढ़ाने का फैसला लिया है, जो यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर है। इस बदलाव से यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक आराम और सुविधाएं मिलेंगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

स्लीपर श्रेणी मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे अपडेट MP News भोपाल रेल मंडल भारतीय रेलवे न्यूज भोपाल रेलवे न्यूज पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस जनरल कोच भारतीय रेलवे Bhopal Railway News इटारसी जंक्शन