/sootr/media/media_files/2024/10/16/3Ed2j9x2oOihzjFSJD3h.jpg)
BHOPAL. इस फेस्टिवल सीजन में कटनी-सिंगरौली रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि तकनीकी कार्यों की वजह से रेलवे ने इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने और डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने प्री-एनआई और एनआई कार्यों के कारण यह फैसला लिया है।
गोंदवाली स्टेशन पर चलेगा कार्य
दरअसल, रेलवे प्रशासन ने जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली सेक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग और 4 अतिरिक्त रेललाइन का काम होना है। सेक्शन के गोंदवाली स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इन कार्यों के चलते रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/ टर्मिनेट होने और गुजरने वाली वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 से 29 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 30 अक्टूबर 2024 तक दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 और 26 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22, 24, 25 और 29 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में 4-4 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 और 27 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 21, 24 और 28 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप कैंसिल रहेगी।
डायवर्ट रूट से चलेगी यह ट्रेनें
1. 21 और 28 अक्टूबर 2024 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2. 17 और 24 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
3. 18 एवं 25 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
4. 20 और 27 अक्टूबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
5. 21 और 28 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
6. 23 अक्टूबर 2024 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
7. 23 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
8. 19 और 26 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक