MP में इन जिलों में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के दौरान सक्रिय हुए दो सिस्टम के कारण शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि मौजूदा सिस्टम की वजह से अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Rain alert many districts for next 3 days
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, हरदा, खरगोन, खंडवा समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि मौजूदा सिस्टम की वजह से अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

कई जिलों में तेज बारिश, सड़कें जलमग्न

शुक्रवार को हरदा में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया। मंडी में रखा अनाज बारिश में भीग गया। हरदा के सिराली में एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। यहां बाढ़ के हालात बन गए। नाले उफान पर आ गए। राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। इंदौर में भी शाम को तेज बारिश हुई।

दो सिस्टम एक्टिव होने से हो रही बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दो सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हुआ है। पिछले 2 दिन में 20 जिलों में बारिश हुई। इनमें कई जिले ऐसे हैं, जहां से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन (Dr. Divya E. Surendran) के मुताबिक लो प्रेशर एरिया आने वाले दिन में डिप्रेशन में बदल जाएगा। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा। जिससे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। साइक्लोनिक सकुर्लेशन के चलते ऐसे हालात बने हैं।

अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मानसून विदाई लेगा। पिछले 2 साल से नवरात्रि और दशहरे पर बारिश हो रही है। इस बार भी मौजूदा सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

शनिवार को बूंदाबांदी के आसार

शनिवार 12 अक्टूबर को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में गरज- चमक, हल्की बारिश वाला मौसम रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, भिंड, दतिया, गुना, रीवा, मऊगंज, सीधी, दमोह, पन्ना, सतना और सिंगरौली में मौसम साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी।

13 और 14 अक्टूबर को बारिश 

मध्य प्रदेश में 13 और 14 अक्टूबर को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर गरज-चमक और हल्की बारिश होगी। वहीं ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी।

इन जिलों से हुई मानसून की विदाई

बता दें कि प्रदेश के 34 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि 21 जिलों में बारिश का सिलसिला अभी जारी है। 2 अक्टूबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून विदा हो चुका है। 5 अक्टूबर को देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना से मानसून गया।

20 अक्टूबर से शुरु होगी ठंड

मौसम विभाग ने ठंड को लेकर भी जानकारी दी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 अक्टूबर तक ठंडक बढ़ने का अनुमान है। रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है लेकिन दिन का तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज एमपी मौसम मौसम न्यूज weather news एमपी में बारिश मध्य प्रदेश Heavy rain alert भारी बारिश का अलर्ट mp weather alert Bhopal Weather News मौसम विभाग भोपाल मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन Meteorologist Dr. Divya E. Surendran