BHOPAL. राजधानी भोपाल में अपराधों का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है। चोरों- बदमाशों ने पुलिस और कानून का डर नहीं रह गया है। ताजा मामला पत्रकार कॉलोनी से सामने आया है। यहां लुटेरा ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के घर में घुस गया, बदमाश ने ब्यूटीशियन (beautician) से मोबाइल और बैग छीनने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने गला दबाते हुए मारपीट की। इसके बाद महिला ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को देख आरोपी ने भागने की कोशिश में छत से गिरकर घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज घटना मंगलवार रात टीटी नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार कॉलोनी की है। यहां मकान नंबर 58 में ब्यूटीशियन पूर्णिमा बाटला पति राकेश बाटला किराए से रहती हैं। घर से कुछ दूरी पर उनका ब्यूटी पार्लर है। उनके पति राकेश कास्मैटिक्स शॉप चलाते करते हैं।
ब्यूटीशियन का पीछा करते घर आ धमका लुटेरा
ब्यूटीशियन पूर्णिमा बाटला ने घटना को लेकर बताया कि मंगलवार रात 8 बजकर 15 मिनट पर दुकान बंद करके वह पैदल घर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में एक अनजान शख्स उनका पीछा करते दिखाई दिया, लेकिन इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब घर पहुंची तो बदमाश पीछा करता हुआ घर तक आ पहुंचा। वह पहली मंजिल के पास में छिपा हुआ था। इसके बाद आरोपी घर में आ गया जिसे देखकर वह सहम गई।
बदमाश ने ब्यूटीशियन से की मारपीट
ब्यूटीशियन के मुताबिक बदमाश ने मोबाइल और बैग छीनने की कोशिश की और उसके लात-घूंसों से मारपीट शुरू की दी। शोर मचाया तो बदमाश ने गला दबा दिया, साथ ही जमकर मारपीट की। इस दौरान वह 10 मिनट तक बदमाश से लड़ते रही, जैसे-तैसे बदमाश के चंगुल से छूटकर वह फिर जोर से चिल्लाने लगी तो शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक आ गए। पड़ोसियों को देखकर बदमाश ने छत के रास्ते भागने की कोशिश की। इसके बाद वह नीचे गिरकर घायल हो गया। पड़ोसियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। घायल बदमाश ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। टीटी नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी घर में अंदर जाते दिख रहा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद सपकाडे बताया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
भागने की कोशिश में घायल हुआ आरोपी
पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने पर बदमाश ने छत के रास्ते भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पड़ोसी की छत पर छलांग लगाने कोशिश की। छलांग लगाने के दौरान वह गिर गया। गिरने से बदमाश घायल हो गया। दर्द के कारण वह छत पर ही लेटा रहा। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक