समर्पण-सेवा ही भारत के विश्वगुरु बनने के पथ का पहला सोपान : डॉ. भरत

मध्य प्रदेश में एसबीएम ग्रुप द्वारा विभिन्न स्तर पर सेवाकृत संस्थानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Dr. Bharat Sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में एसबीएम ग्रुप ( SBM Group ) ने अलग-अलग स्तर पर सेवा करने वाले संस्थानों के सम्मान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान डॉ. भरत शर्मा ( Dr. Bharat Sharma ) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति समर्पण और सेवा का भाव ही भारत के विश्वगुरु बनने के पथ का पहला सोपान है।

मालवा की मिट्टी में समर्पण और सेवा का भाव

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्टजन को सम्मानित करते हुए डॉ. भरत शर्मा ने कहा की मालवा की मिट्टी में ही समर्पण और सेवा का भाव है। आपको और आपके जीवन में सामाजिक उन्नयन की प्रेरणा देता है। आपने दीपावली के शुभ अवसर पर तीन राज्यों से पधारे अतिथियों को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में उनका स्वागत किया। आपने अनुरोध किया की छोटे- छोटे प्रकल्पों से ही हम सामाजिक उन्नयन को सार्थक रूप दे सकते है।

दीपावली में सड़क किनारे दिये बेचने वाले बच्चों और उनके परिवार से यदि सभी खरीद लिए जाए तो उनकी खुशी हमारी खुशी को दोगुना कर देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्वगुरु बनाने के स्वप्न को ऐसे ही समर्पण और सेवा के प्रकल्प से पूरा किया जा सकता है।

विशिष्ट समाजजनों का सम्मान

मुख्य अतिथि डॉ. भरत शर्मा ने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट समाजजनों को सम्मानित किया। डॉ. भरत शर्मा ने सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर, लेखक एकाग्र शर्मा, इंदौर फिजिकल एक्टिविस्ट जितेंद्र सिंह, रक्तनायक अशोक नायक, धावक कार्तिक जोशी, आयुष्मान भारत प्रभारी देवेंद्र जोशी, लायंस क्लब से नितिन भाटी, अद्वैत फाउंडेशन की रोमाली तिवारी, एनजीओ संचालक दीप्ति मूंदड़ा, समाजसेवी रितेश मकवानी, नेत्र विशेषज्ञ अशोक गौतम, महाकाल संस्थापक जयु जोशी, इंदौर विमानपत्तन अधिकारी मर्जुल कुरैशी, सुलताने इंदौर एकता समिति के करीम पठान आदि को शॉल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

स्मृतिचिह्न देकर अतिथियों का सम्मान

अतिथियों का स्वागत और सम्मान एसबीएम के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धर्मपाल चौधरी ने शॉल और स्मृतिचिह्न देकर किया और युवा सोशल एक्टिविस्ट गौरव शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ये अतिथि हुए शामिल

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में यशवंत सिंह डोडिया (डिप्टी कमिश्नर- मप्र हाउसिंग बोर्ड), डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बबीता पटेल, बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट नरेश कुमार, राजस्थान से आए वरिष्ठ हास्यकवि हरीश हिंदुस्तानी, गुढ़ा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संपत बेनीवाल, पोस्टऑफिस अधीक्षक उमाकांत शाक्यवार, गीता शर्मा, वीरेंद्र पुराणिक मंच पर मौजूद रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Dr. Bharat Sharma डॉ. भरत शर्मा SBM Group एसबीएम ग्रुप मध्य प्रदेश सम्मान समारोह एमपी न्यूज